scorecardresearch
 

चोट लगने के कारण वेस्‍टइंडीज नहीं जाएंगे जहीर, श्रीशांत

भारत को इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट श्रृंखला से पहले दोहरा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज जहीर खान और एस श्रीसंत चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं.

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

भारत को इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट श्रृंखला से पहले दोहरा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज जहीर खान और एस श्रीसंत चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं.

Advertisement

जहीर और श्रीसंत को 20 जून से किंग्स्टन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये 16 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन अब वह वेस्टइंडीज नहीं जा सकेगे क्योंकि उन्हें चोटों से उबरने के लिये (रिहैबिलिटेशन) के लिये समय चाहिए.

जहीर के दायें टखने में चोट थी जबकि श्रीसंत गेंदबाजी करने वाले हाथ की कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. अभिमन्यु मिथुन और प्रवीण कुमार को 10 जुलाई तक समाप्त होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये इन दोनों की जगह टीम में रखा गया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ‘जहीर खान और एस श्रीसंत वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे. जहीर के टखने में जबकि श्रीसंत की कोहनी में चोट है. दोनों खिलाड़ियों को रिहैबिलिटेशन के लिये कुछ समय चाहिए.’

Advertisement

बीसीसीआई ने हालांकि यह नहीं लिखा है कि इन दोनों को चोटों से उबरने के लिये कितना समय चाहिए. वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद भारतीय टीम 21 जुलाई से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये इंग्लैंड का पूर्ण दौरा करेगी.

जहीर और श्रीसंत के वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने से टीम और कमजोर हुई है क्योंकि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और युवराज सिंह पहले ही चोटों के कारण बाहर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने इस श्रृंखला से हटने का फैसला किया था.

जहीर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के लिये भी आराम दिया गया था जबकि श्रीसंत को इसमें नहीं चुना गया था. दोनों खिलाड़ी विश्व कप के बाद आईपीएल में खेले थे.

इन दोनों तेज गेंदबाजों की चोटों से एक बार फिर ‘क्लब बनाम देश’ का मुद्दा शुरू हो जायेगा क्योंकि सहवाग और गंभीर चोटों चोटों के बावजूद आईपीएल में खेले थे.

Advertisement
Advertisement