scorecardresearch
 

जहीर की चोट से फिर उपजा देश बनाम क्लब विवाद

भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की मांसपेशी में खिंचाव से ऐतिहासिक लार्ड्स टेस्ट में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और एक बार फिर देश बनाम क्लब का विवाद पैदा हो गया.

Advertisement
X
जहीर खान
जहीर खान

भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की मांसपेशी में खिंचाव से ऐतिहासिक लार्ड्स टेस्ट में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और एक बार फिर देश बनाम क्लब का विवाद पैदा हो गया.

Advertisement

पहले दिन दो विकेट लेने वाले जहीर की गैर मौजूदगी का इंग्लैंड को फायदा मिलना तय है. इंग्लैंड दौरे से पहले जहीर दाहिने टखने की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए थे. टेस्ट मैचों में उन्हें पर्याप्त अभ्‍यास नहीं मिल सका है.

आखिरी बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने सिर्फ 20 ओवर गेंदबाजी की थी. समरसेट के खिलाफ अभ्‍यास मैच में दूसरी पारी में उसने गेंदबाजी नहीं की. लार्डस में पहले दिन उन्हें अनुकूल हालात का फायदा मिल रहा था. 32 बरस के जहीर इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिये खेले.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और विश्व कप में उन्होंने भारतीय गेंदबाजी की कमान संभाली थी. लार्ड्स टेस्ट के पहले दिन उन्होंने सात ओवर में नौ रन देकर लंच से पहले एलेस्टेयर कुक का विकेट लिया. जहीर ने लंच के बाद लगातार चार ओवर मैडन डाले.

Advertisement

उन्होंने लंच के बाद इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को भी आउट किया. तीसरे विकेट की साझेदारी तोड़ने के लिये महेंद्र सिंह धोनी ने जहीर को फिर गेंद सौंपी. वह जोनाथन ट्राट का विकेट लेने के करीब भी पहुंचे लेकिन धोनी और राहुल द्रविड़ ने कैच छोड़ दिया.

इंग्लैंड यदि भारत को चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 या 3-1 से हरा देता है तो भारत की 19 महीने की बादशाहत खत्म हो जायेगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्लब बनाम देश का मामला उस समय उठा जब आईसीसी 2000वें टेस्ट का जश्न मना रही है. इंग्लैंड और भारत के बीच यह 100वां टेस्ट है. खिलाड़ी यदि क्लब और देश के बीच पिसते रहे तो टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement