एजेंडा आजतक के सेशन 'पैसा ये पैसा' में स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने नोटबंदी पर बोलते हुए पुराने एक्टर्स राजकुमार, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी की.
राजू ने एक्टर राजकुमार के अंदाज में एक्टिंग करते हुए एक्टर राजकुमार और एक्टर दिलीप कुमार के बीच नोटबंदी को लेकर क्या बात होगी उस पर कॉमेडी की.
राजू ने कहा कि अगर राजकुमार इस टाइम बैंक की लाइन में होते तो वह दिलीप साहब को कुछ इस अंदाज में जवाब देते- विक्रम सिंह नोट तो हम भी बदलवाएंगे लेकिन तुममे और हममे एक फर्क है. हम जब नोट बदलवाएंगे तो वह वक्त भी हमारा होगा, बैंक मैनेजर भी हमारा होगा, बैंक भी हमारा होगा और बैंक की जमीन भी हमारी होगी.
इस पर दिलीप कुमार का जवाब कुछ ऐसा होता कि अच्छा बैंक भी तुम्हारा होगा और बैंक की जमीन भी तुम्हारी होगी. अच्छा कमाल करते हैं आप और हम जो ATM के आगे छह घंटे से खड़े हैं, हम क्या पागल हैं. कुछ भी कर ले विक्रम सिंह कुछ भी कर ले. अगर तुमने इन लीगल नोट बदलवाए या एकाउंट में पैसे डलवाए तो ये नरेंद्र मोदी तुम्हें छोड़ने वाला नहीं है. सुना तुमने... इतना सुनने के बाद राजकुमार बोलते कि हां ये पैसे वापस ले लो.
राजू श्रीवास्तव के इस एक्ट पर एजेंडा आजतक का मंच तालियों और हंसी से गूंज उठा.