scorecardresearch
 

एजेंडा आज तक: दिल्ली में आज और कल सजेगा विचारों का महामंच

लगातार 16 सालों से देश का नंबर वन और सबसे भरोसेमंद चैनल आज तक ने हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आज तक के पांचवें संस्करण का ऐलान कर दिया है. यह सम्मेलन 06 और 07 दिसंबर 2016 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement
X
एंजेडा आज तक 2016
एंजेडा आज तक 2016

Advertisement

लगातार 16 सालों से देश के नंबर वन और सबसे भरोसेमंद चैनल आज तक ने हिंदी जगत के महामंच एजेंडा आज तक के पांचवें संस्करण का ऐलान कर दिया है. यह सम्मेलन 06 और 07 दिसंबर 2016 को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.

एजेंडा आज तक में राजनीति और बॉलीवुड जगत की हस्तियां शामिल होकर एक छत के नीचे एक साथ देश के लिए राष्ट्रीय एजेंडा तय करेंगी. इस तरह एजेंडा आज तक बड़े नेताओं, बॉलीवुड के मशहूर फनकारों के साथ ही खेल जगत के दिग्गजों को एक मंच पर लाने की पहल है. पिछले साल की ही तर्ज पर इस साल भी इसमें साल 2017 के लिए एक विजन तय किया जाएगा.

एजेंडा आज तक में राजनीति और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हो रही हैं. आइए जानते हैं, इस आयोजन में आपके बीच कौन-कौन सी हस्तियां मौजूद होंगी.

Advertisement

एजेंडा आजतक की शुरुआत मंगलवार साढ़े दस बजे वंदे मातरम के साथ होगी. 10 बजकर 45 मिनट पर इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट और न्यू मीडिया) कली पुरी का संबोधन होगा.

11 बजे से 'बीजेपी की अग्नि परीक्षा' नाम से एक सेशन होगा जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बतौर स्पीकर शिरकत करेंगे. फिर 'सत्ता मिलेगी दोबारा!' नाम से एक सेशन होगा जिसमें उत्तर प्रदेश के सीएम अख‍ि‍लेश यादव, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल हिस्सा लेंगे. शाम सात बजे 'बाबा हिंदुस्तानी' नाम से एक सेशन होगा जिसमें योगगुरु बाबा रामदेव हमारे बीच होंगे.

एजेंडा आजतक का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है ...

Live TV

Advertisement
Advertisement