scorecardresearch
 

#Agenda16 अनुष्का शर्मा बोलीं- शादी मेरे एजेंडे में है, कब होगी ये नहीं पता

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 'एजेंडा आज तक' में अपने सेशन 'लेडी सुल्तान' में कई विषयों पर खुलकर बात की...

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

Advertisement

'एजेंडा आज तक' में बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने सेशन 'लेडी सुल्तान' में अपने करियर, शादी और फैमिली जैसे विषयों पर खुलकर बात की. अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत में हुई एक खास बात पर कहा कि जब आदित्य सर ने मुझे उनकी फिल्म के लिए साइन किया तो एक इंसान थे जिन्होंने उन्हें कहा था कि इस लड़की को फिल्म में मत लो. वह और कोई नहीं करण जौहर थे.

करण ने अपना बेस्ट ट्राई किया था कि मुझे आदित्य अपनी फिल्म में न लें लेकिन ऐसा हुआ नहीं. और इसे मैने चैलेंज के तौर पर लिया था कि एक दिन करण ही मुझे अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे.

सलमान की फिल्म को मना करने से डर रही थी
मैं कुछ ज्यादा ही मुंहफट हूं लेकिन तमीज वाली मुहंफट हूं. सलमान की मूवी साइन करते समय मुझे डर लग रहा था कि अगर मुझे स्टोरी पसंद नहीं आई तो मैं कैसे उन्हें मना करुंगी. लेकिन स्टोरी नेरेशन के बाद मुझे अपने रोल में काफी दम लगा और मैंने हां कर दी. वुमेन रेसलर का किरदार निभाना ईजी नहीं था क्योंकि मैं फिजिकली रेसलर लगती भी नहीं हूं. लेकिन ये बहुत ही चैलेजिंग किरदार था जिसके लिए मैंने काफी मेहनत भी ताकि लोगों को ये न लगे कि मैं सिर्फ एक रोल प्ले कर रही बस.

Advertisement

कोई भी लैंग्वेज सीखना रोल की डिमांड होती है
फिल्लौरी में एक पंजाबी का किरदार निभा रही हूं और सुल्तान में मैंने हरियाणी का किरदार निभाया था जबकि मैं पली-बढ़ी बंगलौर में हूं. वैसे सब को ये लगता है कि मैं नार्थ इंडियन हूं वो मैं हूं लेकिन मैं रही हमेशा सॉउथ में हूं. इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म में मैं एक गुजराती का रोल प्ले कर रही हूं. बाकी हर रोल के लिए हमें भाषा की ट्रेनिंग दी जाती है जो रोल की डिमांड होती है.

रणबीर हमेशा से मेरे फेवरेट हैं
मेरे ऑल टाइम फेवरेट रणबीर कपूर हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक बहुत सारी फिल्में की हैं. वहीं रणवीर सिंह अभी भी सीख रहे हैं और उन्होंने उतनी फिल्में नहीं की हैं जितना काम रणबीर कपूर कर चुके हैं. इसलिए इन दोनों को कंप्येर नहीं किया जा सकता है.

लोग कुछ अलग देखना चाहते हैं
आजकल एक्टर्स पर बहुत जयादा प्रेशर बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें काफी मल्टी टॉस्किंग होना पड़ता है. डांस भी आना चाहिए, सिक्स पैक एब्स भी होने चाहिए तो ये कहां तक जस्टीफाइ है. इस सवाल के जवाब में अनुष्का ने कहा कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आजकल आडिएंस कुछ अलग और डिफरेंट देखना चाहती है. क्योंकि गाने तो हर कोई आजकल झार पर अपनी एचडी टीवी पर भी देख लेता है और सुन लेता है. इसलिए वो जब फिल्म देखने हॉल में आते हैं तो वह कुछ अलग हट के देखना चाहते हैं.

Advertisement

मैं बहुत सोशल नहीं हूं
अनुष्का ने कहा कि मेरे पास ज्यादा एनर्जी नहीं है और इसलिए मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं. मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं. मैं बस अपने काम पर ध्यान देती हूं और उसी में बिजी रहना पसंद करती हूं. मुझे रिजर्व रहना पसंद हैं क्योंकि मैं अपनी फीलिंग शेयर करना नहीं आता है. मैं बहुत ही सेलेक्टिव हूं और यही चीज मेरे फिल्म सेलेक्शन के साथ भी होता है. मैं बहुत ज्यादा कॉम्लेक्शन में नहीं जाती हूं.

'ऐ दिल है मुश्किल' करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है
करण जौहर के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. करण की इस फिल्म का टॉपिक बहुत ही अलग और नया था. शायद इसलिए करण ने मुझे इस फिल्म का पार्ट बनाया. 90 में करण की फिल्में देखकर बड़ी हुई हों और आज उनकी फिल्म का पार्ट बनना मेरी लाइफ में मैजिक जैसा है. मैं करण के साथ काम करके बहुत खुश हूं और मैं खुद को लकी मानती हूं कि मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनी.

कास्टिंग काउच से डरती थी
अनुष्का ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बन सकती हूं. उस पर भी कास्टिंग काउच का नाम सुनते ही डरती थी कि किसी ने अगर मुझे छुआ तो मैं तो उसे फोड़ दूंगीं. मैं मेरी फैमिली में दूर-दूर तक कोई इस फील्ड में नहीं था और मैं हमेशा आर्मी कैंट में रही हूं. लेकिन मुझे पता नहीं क्यों हमेशा से ये लगता था कि मैं बहुत फेमस होने वाली हूं और मैं वॉशरूम में जाकर खुद को इंटरव्यू भी देती थी. ये एक नॉर्मल बात है कि कोई भी बचपन में एक्टर बनने का नहीं सोचता है. ये एक आम बात है और मैंने तो कभी नहीं सोचा था लेकिन टीनएज में ही मैं मॉडलिंग में आई और 19 साल की उम्र में मेरी पहली फिल्म आई.

Advertisement

शादी मेरे एजेंडा में है लेकिन कब होगी नहीं पता
रिश्ते को चलाना दो लोगों पर डिपेंड करता है कि वो अपने रिश्ते को कैसे चलाते हैं. शादी करना मेरी लाइफ का पार्ट है और यह मेरे एजेंडे में भी है लेकिन मैं अभी शादी नहीं करने जा रही हूं. मैं एक जिंदगी, एक प्यार और एक शादी में विश्वास रखती हूं और ऐसा जब भी होगा ये बहुत ही सिंपल तरीके से होगा. फिल्म इंडस्ट्री में अब तो काफी बदलाव आ गए हैं, एक्ट्रेसेज शादी के बाद काम कर रही हैं जैसे, विद्या बालन, ऐश्वर्या राय बच्चन और इससे भी ज्यादा एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं करीना अपनी प्रेग्नेंसी में भी शूट कर रही हैं एक्ट्रेसेज से शादी और प्रेग्नेंसी के बारे में सवाल करना खत्म कर देना चाहिए.

बॉम्बे वैलवेट बहुत ही प्रोग्रेसिव फिल्म थी
फिल्म में बहुत ज्यादा काम किया गया था और इस फिल्म क्यों फ्लॉप हुई इसका दोष किसी को नहीं दिया जा सकता. जब एक फिल्म बनती है तो उस पर पूरी टीम काम करती है तो किसी एक पर्सन को दोष देना अच्छी बात नहीं है. कई बार होता है कि आप अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाते हैं और यही इस फिल्म के साथ हुआ.

Advertisement

बॉर्डर पर खड़े सैनिक को फर्क नहीं पड़ता कि कोई फिल्म रिलीज हो रही है या नहीं
किसी सही मुद्दे को कहीं और ले जाकर मोड़ देना अच्छी बात नहीं है. मैं खुद इन सब विवादों में इस लिए कुछ नहीं बोलती क्योंकि मैं एक आर्मी पर्सन की बेटी हूं और मेरे पापा आर्मी के उस डिपार्टमेंट में थे जो फाइट करती है. इसलिए जब कभी वार होता है और पापा की पोस्टिंग वहां होती थी तो मम्मी बस टीवी के सामने हर बैठी रहती थीं कि कहीं कोई बुरी खबर न आ जाए. मैं जानती हूं कि बॉर्डर पर लड़ रहे सोल्जर को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि यहां कौन सी फिल्म रिलीज हो रही है या नहीं. इसलिए ऐसे मुद्दों को किसी सेंसबिल बात से जोड़ना मुझे बहुत सस्ता लगता है.

Advertisement
Advertisement