scorecardresearch
 

#Agenda16 में भारती ने कहा- मेरा मोटापा ही मेरी पहचान

आज तक के एजेंडा 2016 के दूसरे दिन एक खास सेशन जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, भारती, और विपुल शाह का हुआ. जानें एजेंडा के मंच पर इस तिकड़ी ने कैसे दिए हंसोड़ जवाब...

Advertisement
X
एजेंडा 2016 के मंच पर कृष्णा, भारती और विपुल शाह
एजेंडा 2016 के मंच पर कृष्णा, भारती और विपुल शाह

Advertisement

एजेंडा आजतक के दूसरे दिन सेशन 'कैसे बचेगी कॉमेडी?' में कॉमेडियन भारती, कृष्णा और विपुल शाह पहुंचे. वहां मौजूद दर्शकों काे भारती ने अपना 'लल्ली' अंदाज पेश करके खूब हंसाया. इसके साथ ही कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा से हुए मनमुटाव के बारे में भी खुलकर बोला.

मंच पर कृष्णा ने नोटबंदी और एटीएम पर लगी कतारों पर भी जमकर चुटकी ली. इसके साथ ही कलाकारों ने यह भी वादा किया कि वो जल्द ही आर्मी के जवानों को अपने शो में बुलाएंगे. इतना ही नहीं 'काला चश्मा' गाना पर भारती और कृष्णा ने जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों के साथ एन्जॉय किया.

 

मेरे मोटापे से मैंने ये मुकाम हासिल किया
भारती ने बताया कि मैं बचपन से चाहती थी कि मैं आर्मी में जाऊं, पर मेरे मोटापे ने साथ नहीं दिया. भारती ने कहा, 'मुझे कभी पतला नहीं होना, मेरे मोटापे से मुझे बहुत फायदा हुआ है. जब मैं पैदा हुई थी तो उस अस्पताल में 6 बच्चे पैदा हुए थे, मैं सबसे मोटी थी इस वजह से मेरी मां को चांदी का बर्तन तोहफे में मिला. हर जगह मेरे मोटापे ने मेरी पहचान बनाई है. मुझे अच्छा लगता है जब कोई मुझे हाथी का बच्चा, मुटल्ली कहता है.'
भारती ने बताया कि मैं मां मुझे कहती है कि कोई शादी नहीं करेगा वजन कम कर, मेरा मानना है कि जिसे शादी करनी होगी वो ऐसे ही कर लेगा, उसे मेरा मोटा या पतला होना कोई मायने नहीं रखता होगा.
भारती ने कहा कि मुझे शुरुआत में बहुत ऐड के ऑफर आए. आटा, घी, छाछ के ऐड के मेरे पास कई ऑफर आए. मुझे लगता था कि सिर्फ पतली लड़कियां ही ऐड करती हैं, मेरी सोच क्रीम के ऐड के ऑफर ने बदली. मैंने जॉय क्रीम का ऐड किया. अगले साल शादी करने के सवाल पर भारती ने कहा कि हां शादी तो करनी है जरूर करूंगी, जब होगी तब आप सब लोग आना. मैं खुद अपनी शादी का ऐलान करूंगी, कृपया मीडिया अफवाह ना फैलाए.

Advertisement

 

कपिल के शो में जाने की वजह से था नाराज
कृष्णा ने बताया कि हमारे शो को बॉलीवुड सेलेब्स बेहद पसंद करते हैं. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स हमारे शो में आ चुके हैं, कुछ को तो शो इतना पसंद है कि वह बार-बार आना चाहते हैं. हमारे शो की शुरुआत सलमान खान ने की थी. हमारा शो रोस्ट फॉर्मेट ही लेकर आया है. हम हमेशा कुछ नया प्रेजेंट करने की कोशिश करते हैं.
अपने मामा गोविंदा से नाराजगी के सवाल पर कृष्णा ने कहा, 'हां मैं अपने मामा से नाराज था, क्योंकि वो मेरे शो में आने से पहले कपिल के शो में चले गए थे. पर अब सब ठीक है मैंने उनसे माफी मांग ली थी अब हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं है.' कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा की फिल्म का डॉयलाग 'हटा सावन की घटा...' बोल कर सुनाया.

ह‍म खुद पर हंसते हैं इसलिए दूसरों को हंसा पाते हैं
कॉमेडी नाइट बचाओ के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने बताया कि हमारा 9 साल का सफर बेहतरीन रहा. उनका मानना है जो इंसान अपने आप पर हंस सके वह किसी को भी हंसा सकता है. विपुल ने बताया कि हमारे शो में लोग बहुत खुशी-खुशी आते हैं. पहले हम लोगों को बता देते हैं कि आपके साथ ऐसा होगा अगर राजी हैं तो आएं. हमारे शो का फॉर्मेट ही रोस्ट है. हम सब एक दूसरे मजाके बनाते हैं. मजाकिए अंदाज में विपुल ने कहा अगर किसी को बुरा लगता है तो माफी लेटर हमने पहले ही तैयार रखा हुआ हैं.

Advertisement
Advertisement