scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक: हिंदी जगत का महामंच

मौजूदा दौर के बदलते भारत और भविष्य की चर्चा करने के लिए जुटेंगे देश के तमाम दिग्गज.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक
एजेंडा आजतक

Advertisement

बारह सालों से दुनिया का नंबर वन हिंदी न्यूज चैनल आजतक अपने सामाजिक दायित्वों के तहत एक नई पहल कर रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप का हिंदी न्यूज चैनल आजतक ला रहा है हिंदी जगत का महामंच—एजेंडा आजतक जिसकी पंचलाइन है— आज की सोच कल का सच.

एजेंडा आजतक का आयोजन नई दिल्ली में 6 और 7 दिसंबर को होगा. ये हिंदी में दुनिया का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा, जो हिंदी जगत का महामंच बनेगा. एजेंडा आजतक में राजनीति, समाजसेवा, बिजनेस, प्रशासन, मनोरंजन जगत और क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज हिस्सा लेंगे. साथ ही इसमें कवि, गीतकार, साहित्यकार और आज के दौर के जाने-माने लेखक भी शिरकत करेंगे.

इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान से पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान भी आ रहे हैं. एजेंडा आजतक में देश की भाषा हिंदी में देश के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी, जोरदार बहस होगी.

Advertisement

इन चर्चाओं, बहसों की आंच में तपकर तमाम मुद्दों पर देश की सोच सामने आएगी. यही आजतक एजेंडा का मूल मकसद है. इस पहले एजेंडा आजतक की थीम है— इंडिया मांगे मोर. थीम से ही जाहिर है कि बहस और चर्चा मौजूदा दौर के बदलते भारत और भविष्य के भारत की तस्वीर बनाने की दिशा में होगी.

हिंदी जगत के इस विराट आयोजन की खासियत ये है कि ये पूरा कार्यक्रम हिंदी में संपन्न होगा. इसके आयोजन के बारे में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडीटर-इन-चीफ अरुण पुरी का कहना है, ''लगातार 11 साल से हम देश में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आयोजन करते आ रहे हैं. इस साल से हम एजेंडा आजतक शुरू कर रहे हैं.

आजतक देश का सबसे बड़ा न्यूज ब्रांड बन चुका है. लगातार 12 बरसों से करोड़ों हिंदी भाषियों ने हमें लगातार नंबर वन बनाए रखा है. देश और समाज की दशा और दिशा तय करने वाले आयोजन एजेंडा आजतक के लिए हिंदी से बेहतर कोई और भाषा हो नहीं सकती थी. देश के मुद्दे देश की ही भाषा में उठें तो उसके बेहतरीन नतीजे आएंगे.”

एजेंडा आजतक में राजनीति के जो दिग्गज आ रहे हैं उनमें शामिल हैं—केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, संचार मंत्री कपिल सिब्बल, संसदीय मामले और शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, सूचना प्रसारण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी, कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सचिन पायलट, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी, राज्यसभा में नेता विपक्ष अरुण जेटली, नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर. देश के तमाम मुद्दों पर ये लोग चर्चा करेंगे.

Advertisement

साथ ही इस चर्चा में 2014 लोकसभा की तस्वीर भी निकलकर सामने आएगी. हिंदी जगत के इस महामंच पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद होंगे. इन सबके बीच रिटेल में एफडीआई जैसे मुद्दों पर बहस होगी. एजेंडा आजतक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी हिस्सा लेंगे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले समाजसेवी अण्णा हजारे, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और योग गुरु स्वामी रामदेव भी एजेंडा आजतक में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इस बात पर मंथन होगा कि क्या विदेशी बैंकों में बंद काला धन देश में वापस लाया जा सकता है? एजेंडा आजतक में बिजनेस टायकून संजीव गोयनका और सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत राय सहारा देश के आर्थिक विकास पर चर्चा करेंगे.

इस आयोजन पर इंडिया टुडे ग्रुप के सीईओ आशीष बग्गा ने कहा, ''एजेंडा आजतक की शुरुआत पर हमें बेहद गर्व की अनुभूति हो रही है. ये एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म होगा, जहां देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां मौजूद होंगी. ये लोग राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर बहस करेंगे.”

हिंदी जगत के महामंच पर पहली बार देश विदेश के पांच क्रिकेट कप्तान एक साथ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच या युद्ध पर चर्चा करेंगे. इनमें शामिल हैं भारत के तीन पूर्व कप्तान कपिलदेव, सौरव गांगुली, मुहम्मद अजहरुद्दीन, पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और वकार यूनुस. दिग्गज इस पर भी चर्चा करेंगे कि क्या क्रिकेट भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की तल्खी कम कर सकता है. इसके अलावा यंगिस्तान का दम दिखाने के लिए इस मंच पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

हिंदी जगत के इस महामंच पर सूफी संगीत के सुर सम्राट कैलाश खेर भी होंगे तो वहीं लेखक, शायर और समाजसेवी जावेद अख्तर भी अपनी बात रखेंगे. वरिष्ठ कवि और साहित्यकार अशोक वाजपेयी, मौजूदा दौर के सबसे चर्चित भारतीय उपन्यासकार चेतन भगत के साथ विज्ञापन जगत की मशहूर लेखिका अनुजा चौहान भी एजेंडा आजतक में हिस्सा लेंगी. इस अनोखी शुरुआत पर आजतक चैनल के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद कहते हैं, ''इस देश को, देश की समस्याओं और मुद्दों को समझने के लिए ये जरूरी था कि हम पूरा कार्यक्रम हिंदी में ही रखें, तभी एजेंडा आजतक का मकसद पूरा हो सकता है.”

एजेंडा आजतक में बड़े परदे के बड़े सितारे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, माधुरी दीक्षित, काजोल, रणबीर हुड्डा और पाकिस्तान से आए स्टार अली जफर शामिल होंगे तो वहीं छोटे परदे के समीर सोनी, साक्षी तंवर, अविका गौर और कार्तिका शर्मा जैसे सितारे भी हिंदी का महामंच साझा करेंगे.

एजेंडा आजतक में इमरान भारत पाकिस्तान रिश्तों पर बोलेंगे. उनकी बहस का विषय होगा—छोड़ो कल की बातें. तो तैयार हो जाइए रोचक चर्चा और गरमागरम बहस के दो रोमांचक दिनों के लिए. इसका प्रसारण आजतक चैनल पर दिखेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement