scorecardresearch
 

'एजेंडा आज तक' में सियासतदानों ने खोले राज, दिल्ली चुनाव में कौन-सी पार्टी मारेगी कैसा दांव

'एजेंडा आज तक' में एक बेहद दिलचस्प सेशन रखा गया 'दिल्ली के दिल में क्या है'. इसमें बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय, AAP नेता मनीष सिसोदिया और कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ ने बेबाकी से जवाब देकर माहौल में गरमाहट पैदा कर दी.   

Advertisement
X
'एजेंडा आज तक' का सेशन 'दिल्ली के दिल में क्या है'
6
'एजेंडा आज तक' का सेशन 'दिल्ली के दिल में क्या है'

'एजेंडा आज तक' में एक बेहद दिलचस्प सेशन रखा गया 'दिल्ली के दिल में क्या है'. इसमें बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय, AAP नेता मनीष सिसोदिया और कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ ने बेबाकी से जवाब देकर माहौल में गरमाहट पैदा कर दी.    

Advertisement

अंजना ओम कश्यप के सवालों के इन नेताओं के जो जवाब दिए, उसे यहां पेश किया जा रहा है...

सवाल: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की नींद सबसे ज्यादा उड़ी है. शायद मोदी जी की प्रतिष्ठा यहां दांव पर है?

सतीश उपाध्याय: दिल्ली के दिल में वही है, जो देश के दिल में है. यहां पॉल्यूशन, ट्रैफिक, बिजली, महिला सुरक्षा तमाम मुद्दे हैं. इनके लिए जिम्मेदार कौन है. दिल्ली में कमल आएगा. सीटें कितनी आएंगी, इसके अनुमान में नहीं पड़ूंगा. लोकसभा चुनाव की तरह ही हम मिशन 60 पर काम कर रहे हैं, ताकि दिल्ली को स्थिर और काम करने वाली सरकार मिले.

सवाल: पिछले चुनाव से इस चुनाव में कांग्रेस के लिए कुछ बदला है?

हारुन यूसुफ: बहुत कुछ. लोगों ने हमारा काम देखा. एक साल से राजधानी का विकास रुक गया है. लोग आप और बीजेपी का तमाशा देख रहे हैं. कभी बिजली के मुद्दे पर, तो कभी ट्रांसपोर्ट के.हम तो नारों और वादों में मारे गए.

Advertisement

सवाल: कई लोग आम आदमी पार्टी से भी निराश हैं?

मनीष सिसोदियाः यहां के लोग समझदार हैं. पीछे के नहीं, आगे के शीशे में देख रहे हैं. दिल्ली में सफाई की हालत क्या है. बस फोटो छाप सफाई होती है. लोगों को करप्शन फ्री हाईटेक गवर्नमेंट चाहिए.

सतीश उपाध्याय: बातें अच्छी हैं. नारे अच्छे हैं. 49 दिन की बातें. पोस्टर चिपका दिए कि इतने दिनों में बदल दिया. फ्री पानी दे दिया. बिजली दे दी. मगर जैसे ही आप ब्यौरों में जाते हैं, आप की पोल खुलने लगती है. जनलोकपाल के नाम पर संविधान को ताक पर रखने की कोशिश करते हैं. गणतंत्र दिवस को बंधक बनाने की कोशिश की जाती है. फिर कहते हैं कि हम जो कहें, वही सच मानो.

मनीष सिसोदियाः दिल्ली में स्थिर सरकार चाहिए, मगर भ्रष्ट स्थिर सरकार नहीं. एक राज्य सरकार में पैसे कमा रहा था, दूसरा एमसीडी से.

सतीश उपाध्याय: ये क्या बोल रहे हैं. इन्होंने लोगों की आशाओं को तोड़ा. बच्चों की कसम खाते हैं. शीला दीक्षित को जेल में डाल देंगे. फिर क्या किया. उन्हीं के साथ सरकार बना ली. न आपने उपराज्यपाल की सुनी. न सदन में किसी की बात मानी. न जल बोर्ड के अधिकारियों की सुनी. बस कुछ दिनों के लिए फ्री में चीजें बांट दीं.

Advertisement

हारुन यूसुफ: दो बातें कहना चाहूंगा. मनीष जी की पार्टी ऐसी है. बचपन में मेरी वालिदा कहती थीं कि फायर ब्रिगेड के सामने से हट जाना, उसका सात खून माफ है. तो आप तो सबको ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहा है. दूसरा, केजरीवाल सरकार ने 49 दिनों के दौरान सब्सिडी दी. हमने कहा, हम जनलोकपाल में आपको सपोर्ट दे रहे हैं. आप बोले, उसे छोड़ो, बिजली सब्सिडी करवा दो. आठ महीने हो गए. अब आप जनलोकपाल का नाम भी नहीं लेते.

बीजेपी की बात कहूं. तो ये उपराज्यपाल के जरिए लोगों को बिजली में उतनी ही सब्सिडी दिला पा रहे हैं, जितनी कांग्रेस सरकार के दौरान लोगों को मिलती थी. झुग्गी में लोगों को अब और महंगी पड़ रही है बिजली.

मनीष सिसोदियाः आम आदमी पार्टी ने जीरो रेड पॉलिसी अपनाई. ये कहते थे कि व्यापारी पर रेड डालो, तभी टैक्स देगा. हमने कहा, व्यापारी को चोर मत मानो. हमारे तीन महीने के दौरान सबसे ज्यादा टैक्स आया. आज सीएजी ऑडिट हो जाए, बिजली के दाम कम हो जाएंगे.

सतीश उपाध्याय: आम आदमी पार्टी ने क्या किया. अविश्वास पैदा किया. सब स्टिंग करिए. सब चोर हैं. एक दूसरे को पकड़िए. क्या ये हमारी संस्कृति है. मुझे इनके शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति है. आम आदमी पार्टी वाले कहते हैं. हम दिल्ली में रायता फैलाने आए हैं. ये क्या भाषा है. यहां कहते हैं, जनलोकपाल के लिए सत्ता छोड़ी. विदेश में कहते हैं, हमारा राजनीतिक आकलन गलत हो गया.

Advertisement

सवाल: सतीश उपाध्याय, ये भी बताएं कि फोटो ऑफ के लिए पत्ते कहां से मंगवाए थे स्वच्छ भारत अभियान के लिए?

सतीश उपाध्याय: मैं इस्लामिक सेंटर गया था दस मिनट के लिए. वहां के लोग बोले, यहां तो गंदगी नहीं है. आप सिंबॉलिक झाड़ू पकड़ लीजिए. हम संदेश देना चाहते हैं. मैंने झाड़ू पकड़ ली. ये पार्टी का अभियान नहीं था. तो इसमें मेरा दोष कैसे.

हारुन यूसुफ: पिछले 8 सालों से एमसीडी में बीजेपी है. क्या सफाई की. मुसलमानों की बात करते हैं ये. तुलसी के पत्ते की तरह इस्तेमाल करते हैं. फिर साध्वी को बयान देने के लिए बोल देते हैं. सब सफाई का मामला सिंबॉलिक बनकर रह गया.

मनीष सिसोदियाः जब हमें लगा कि सफाई मिशऩ है तो हम भी कूद पड़े. बाद में पता चला कि ये तो सेलिब्रेशन है. फिर भी हमें खुशी है कि मोदी जी को समझ आ गया कि झाड़ू से ही सफाई होगी.

सवाल: बीजेपी का मुख्यमंत्री का कैंडिडेट कौन होगा?

सतीश उपाध्याय: हम अपना कैंडिडेट समय आने पर चुन लेंगे. मगर देखिए कि विरोधी क्या कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने खुद से हमारे एक नेता की खराब सी तस्वीर उठा लाए. तुलना करते फिर रहे हैं. ये क्या राजनीति का स्तर है. हमारा चेहरा कमल है. मोदी हैं. जब विधायक चुने जाएंगे तो अपना नेता चुन लेंगे.

Advertisement

मनीष सिसोदियाः दिल्ली में मोदी तो सीएम बनेंगे नहीं. कोई न कोई बनेगा. जगदीश मुखी नहीं बनेंगे तो सतीश बनेंगे. ये बता कौन नहीं रहे. बताएं अरविंद केजरीवाल से ईमानदार और विजिनरी कौन है.

सतीश उपाध्याय: आपकी ईमानदारी और दोहरा चरित्र संसद के चुनावों में दिख गया. आप अपनी वेबसाइट पर मोदी की तस्वीर लगाकर वोट मांगते हैं. कहां मफलर और कहां मोदी जी. कोई मैच है ये.

सवाल: केजरीवाल पर कोई भरोसा क्यों करे. वह आरोप लगाकर भाग जाते हैं, साबित कभी कुछ नहीं करते?

मनीष सिसोदियाः इसीलिए तो लोग केजरीवाल को पसंद करते हैं. वह बड़े नामों के डर में नहीं आते. सबका कच्चा चिट्ठा खोलते हैं.

सतीश उपाध्याय: सिसोदिया बड़ी बातें कर रहे हैं. एजुकेशन मिनिस्टर थे. क्या किया इन्होंने क्रांतिकारी 49 दिनों में. क्या विजन दिया. सब छोड़कर भाग गए.

मनीष सिसोदियाः कांग्रेस ने 15 साल में सरकारी एजुकेशन का कबाड़ा कर दिया. दिल्ली में एजुकेशन एडवाइजरी बोर्ड है, इसके 15 में 12 लोग प्राइवेट स्कूल चलाते हैं. ये हालत है.

हारुन यूसुफ: आप हर बार एक टॉपिक से दूसरे टॉपिक पर भाग जाते हैं. निर्भया पर आपने बहुत बयान दिए. केजरीवाल के सीएम रहते पोलिश महिला का बलात्कार हुआ. तब आप बोले, एक हफ्ते बाद मीटिंग करेंगे. खिड़की एक्सटेंशन में सोमनाथ भारती ने क्या किया महिलाओं के साथ.

Advertisement

मनीष सिसोदियाः महिलाओं की सुरक्षा के लिए ही हम धरने पर बैठे.

सवाल: केजरीवाल आलोचना बर्दाश्त नहीं कर पाते. गांधी जी कहते थे आलोचना से व्यक्ति महान बनता है?

मनीष सिसोदियाः केजरीवाल झूठ बर्दाश्त नहीं कर पाते. हमने आपको इंटरव्यू नहीं दिया तो आप ऐसा कह रहे हैं. केजरीवाल ने कह दिया कि आज तक मोदी के पक्ष में खबरें दिखाता है, तो नहीं जाएंगे. केजरीवाल का बड़ा आरोप है कि आज तक मोदी जी को प्रमोट करता है. केजरीवाल के बारे में झूठ आज तक की वेबसाइट पर चलाए जाते हैं. हम झूठ क्यों बर्दाश्त करें.

सवाल: मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सवाल महत्वपूर्ण है. पिछली बार हर्षवर्धन को आगे किया था. इस बार क्यों नहीं?

सतीश उपाध्याय: ये हमारी चुनावी रणनीति का हिस्सा है. महाराष्ट्र और हरियाणा में हमने नहीं रखा. जम्मू कश्मीर और झारखंड में नहीं रखा. ये तो कोई बात नहीं हुई कि पिछली बार रखा था, तो इस बार भी रखो. जब विधायक चुने जाएंगे, तो वे अपना नेता चुन लेंगे. ये भरोसा रखिए कि मोदी की तरह काम करने वाली सरकार दिल्ली को मिलेगी.

सवाल: हारुन साहब, कांग्रेस के लिए तो सब कुछ लुटा हुआ है?

हारुन यूसुफ: एक चुनाव क्या हम हारे, सारा जुल्म हमीं पर ढाया जा रहा है. कांग्रेस में तो हमेशा से विधायक दल ही नेता का चुनाव करता है. चुनाव के बाद वही होगा. हम सामूहिक नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement