दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को आश्वस्त किया कि राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने से पहले सब कुछ दुरूस्त हो जाएगा और राष्ट्रमंडल खेल गांव तथा प्रतियोगिता स्थलों को पूर्णत: साफ सुंदर कर दिया जाएगा.
उन्होंने इंदिरागांधी हवाई अड्डे के पास 220 किलोवाट उपकेंद्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'तीन अक्तूबर को खेल शुरू होने से पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, राष्ट्रमंडल खेलगांव तथा अन्य आयोजन स्थलों पर सभी काम पूरे हो जाएंगे और सब कुछ दुरूस्त कर दिया जाएगा.'
उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में भी ऐसा हुआ है कि तैयारियों का काम उद्घाटन समारोह शुरू होने तक चलता रहा हो और ऐसा होता है, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. राष्ट्रमंडल खेलगांव में उठाईगिरी और चोरी की रपटों पर मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि हर किसी को कमरा छोड़ने से पहले उसे अच्छी तरह बंद करना चाहिए.
इस 220 केवी उपकेंद्र की स्थापना दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड ने हवाई अड्डे के नये टर्मिनल 3 को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए की है. दीक्षित ने कहा कि यह सब स्टेशन न केवल टर्मिनल 3 को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएगा बल्कि दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाईन एक्सप्रेस तथा निकटवर्ती इलाकों को भी बिजली देगा. लार्सन एंड टुब्रो ने 250 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 220 केवी गैस इंस्युलेटड स्विचगियर (जीआईएस) का इस्तेमाल करते हुए पूरा किया है.