क्रिस गेल के ताबड़तोड़ नाबाद 102 रन की बदौलत बैंगलोर ने कोलकाता को नौ विकेट से हरा दिया. क्रिस गेल ने 55 गेंद खेलकर सात छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 102 रन बनाए.
कोलकाता की ओर से एकमात्र विकेट 13वें ओवर की पहली गेंद पर दिलशान का गिरा. दिलशान को 38 रन के निजी स्कोर पर बालाजी ने बोल्ड आउट कराकर बैंगलोर को पहला झटका दिया था. दिलशान के आउट होने के बाद विराट कोहली ने गेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी बनाई.
इससे पहले टी-20 लीग के 24वें मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को जीतने के लिए 172 रनों लक्ष्य दिया था. कोलकाता की ओर से कप्तान गंभीर ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली वहीं बैंगलोर की ओर से श्रीनाथ अरविंद ने 37 रन देकर दो विकेट लिए.
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान विटोरी की गेंद पर गेल कैलिस का 40 के निजी स्कोर पर कैच पकड़ कर पैवेलियन भेजा.
17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अरविंद की गेंद पर दिलशान ने गंभीर को कैच आउट किया. गंभीर ने 38 गेंद में छह चौके की मदद से 48 रन बनाए. गंभीर और पठान के बीच तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हुई. कैलिस और गंभीर के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई.
पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैयद मोहम्मद की गेंद पर हैडिन ने कोहली को कैच थमा दिया. हैडिन ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए.
बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टीम इस प्रकार हैं:
कोलकाता: जैक्स कालिस, ब्रैड हैडिन, गौतम गंभीर (कप्तान), मनोज तिवारी, इयॉन मोर्गन, यूसुफ पठान, इकबाल अब्दुल्ला, शाकिब अल हसन, जयदेव उनादकट, रजत भाटिया और लक्ष्मीपति बालाजी.
बैंगलोर: जहीर खान, सौरभ तिवारी, क्रिस गेल, चेतेश्वर पुजारा, डेनियल विटोरी (कप्तान), एबी डिविलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान, विराट कोहली, श्रीनाथ अरविंद, जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद और असद पठान.