scorecardresearch
 

लंबे इंतजार के बाद साइकिलिस्टों के पास पहुंची साइकिलें

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय साइकिलिस्टों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नई साइकिलें मिल गईं.

Advertisement
X

Advertisement

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय साइकिलिस्टों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आई अंतरराष्ट्रीय स्तर की नई साइकिलें मिल गईं.

वैसे 46 साइकिलें 12 सितंबर को ही इंग्लैंड से राजधानी में आ गईं थी और इन्हें शनिवार को पटियाला प्रशिक्षण केन्द्र में भेज दिया गया. भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के खेल प्रबंधक दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, ‘साइकिलें शनिवार सुबह पटियाला पहुंच गईं. ये टीम को मिल चुकी हैं और अब टीम इन नई साइकिलों से अभ्यास कर सकती है.’

इन साइकिलों के साथ हालांकि हेलमेट, जूते और अतिरिक्त पहिए जैसे उपकरण नहीं आए हैं जो साइकिलिस्टों के लिए जरूरी हैं.

टीम के कोच चयन चौधरी ने कहा, ‘साइकिलें बेहतर गुणवत्ता की हैं. साइकिलें आना भारतीय साइकिलिंग टीम के लिए सपना सच होने जैसा है.’

Advertisement
Advertisement