वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपनी नाबाद पारी के दौरान भारत के खिलाफ 2000 रन पूरे किये गये. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे और वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज हैं.
चंद्रपाल के नाम पर अब भारत के खिलाफ 23 मैच की 40 पारियों में 2012 रन दर्ज हैं जिसमें सात शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं. वेस्टइंडीज के ही क्लाइव लायड ने भारत के खिलाफ 28 मैच की 44 पारियों में सर्वाधिक 2344 रन बनाये हैं.
उन्होंने सात शतक और 12 अर्धशतक लगाये हैं. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के जावेद मियादाद (2228 रन) और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (2011) ने भी भारत के खिलाफ 2000 से अधिक रन बनाये हैं.