इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाईगीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपने चुटकुलों से सबको खूब हंसाया. राजू श्रीवास्तव ने बताया लोग कचरा फैला रहे, इसलिए अच्छे दिन नहीं आ रहे.
राजू ने आगे यह भी कहा मैं गायक नहीं हूं. जो बात करूंगा दिल से कहूंगा. जो कहूंगा अपने शब्दों से कहूंगा.' इसके साथ ही राजू ने एक सफाई पर एक खूबसूरत गाना गुनगुनाया.
राजू श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने सूरत, अहमदाबाद समेत कई शहरों में सफाई की है. मैं अभी तक 14 शहरों में सफाई कर चुका हूं. राजू ने अपने निजी अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे वो लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करते हैं.
पूरे देश में फैल रहा डेंगू को लेकर राजू ने चुटकी ली और एक चुटकुला सुनाया.