राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान मेहमान खिलाड़ियों को स्टेडियमों में भारतीय स्वाद का नाश्ता मुहैया कराया जाएगा.
देश में होने जा रहे इस भव्य खेल आयोजन के लिए तैयार किए जाने वाले ‘मेन्यू’ में क्षेत्रीय स्तर पर मशहूर नाश्तों को शामिल किया जाएगा.
कैटरर इस ‘मेन्यू’ में काठी कबाब रोल, सैंडविच, पफ, पिज्जा और कुकीज के अलावा कुछ ऐसी चीजें शामिल करना चाह रहे हैं जो मेहमान खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों के पसंदीदा स्वाद के मुताबिक तो हो ही, साथ में वे भारतीय स्वाद का भी मजा लेने से नहीं चूकें.
राष्ट्रमंडल खेलों के मुख्य आयोजन स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के सभी लाउंजों के लिए कैटरिंग का ठेका प्राप्त करने वाली कंपनी ‘ग्राविस हॉस्पीटैलिटी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमण मेहता ने कहा ‘इसका कोई मतलब ही नहीं बनता कि एथलीट भारत आएं और भारतीय खाने का स्वाद नहीं लें. इसलिए, अलग-अलग देशों के एथलीटों के विभिन्न स्वाद लेने की आदतों का सम्मान करते हुए हमारी टीम उन्हें भारतीय व्यंजन पेश करने की योजना बना रही है.’ कैटर्स यह योजना भी बना रहे हैं कि खेलों के दौरान मेहमानों को जो नाश्ता एक बार दिया जाए उसे दोबारा न परोसा जाए.