scorecardresearch
 

नीतीश-सुशील के सामने विरोधी रहे हैं ‘जीरो’: शाहनवाज

बिहार विधानसभा चुनावों में राजग की वापसी का दावा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सामने विरोधी ‘जीरो’ रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनावों में राजग की वापसी का दावा करते हुए भाजपा ने आज कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार और सुशील मोदी के सामने विरोधी ‘जीरो’ रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चुनावों के बाद बिहार में राजग की वापसी होगी. चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार और सुशील मोदी हीरो रहे हैं, जबकि विरोधी ‘जीरो’.’ शाहनवाज ने कहा कि राजद लोजपा ने चुनाव के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, लेकिन कांग्रेस पार्टी तो कहीं भी अपनी उपस्थिति दिखाने में विफल रही है. कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में बैठने का जो दावा किया है उसमें कोई आश्चर्य नहीं है. पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

शाहनवाज ने कहा कि उनका और रुडी का बिहार में चुनाव प्रचार अभियान आज से समाप्त हो गया और दोनों ने मिलकर करीब 145 चुनाव सभाएं की.

Advertisement
Advertisement