मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी' और सिंगेथॉन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए संगीत के सुरों के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया. दलेर मेहंदी ने कहा कि सबको इस अभियान में साथ आना चाहिए.
दलेर मेहंदी ने कहा कि स्वच्छता का काम देश की भलाई के लिए है और इस काम को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इस अभियान से जुड़े बेहतरीन सिंगर ने इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगिरी सम्मेलन में शिरकत की है. सिंगिग के जरिए देश को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को अपनी गायकी के जरिए प्रोत्साहित करने का कदम उठाया है दलेर मेहंदी ने. दलेर मेहंदी ने इस अभियान के लिए एक खास गाना भी गाया है.
इस सम्मेलन के दौरान दलेर मेहंदी ने शानदार अंदाज में फिल्म क्वीन के हिट सॉन्ग लंदन ठुमकदा की टोन पर स्वच्छता को प्रमोट करने के लिए खास गाना गाया. दलेर मेहंदी ने कहा कि अगर आप स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं तो इससे अच्छी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, देश में हर साल गंदगी की वजह से लाखों लोगों की जानें जाती हैं. सफाई रखने में कोई शर्म नहीं अगर आप देश का विकास चाहते हैं तो आपको देश को स्वच्छ करने में योगदान देना होगा.