scorecardresearch
 

धोनी ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर छह विकेट की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड पर छह विकेट की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement

इंग्लैंड को 220 रन समेटने के बाद भारत ने 59 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमारी टीम के सभी खिलाड़ी युवा और अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं. तेज गेंदबाज भी तरोताजा हैं और पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि बल्लेबाज भी अच्छी फार्म में हैं.’

भारतीय कप्तान ने मैच में वापसी दिलाने का श्रेय गेंदबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘उनकी (इंग्लैंड की) शुरूआत अच्छी रही और 10 ओवर के बाद लग रहा था कि वे 270 के आसपास का स्कोर खड़ा कर लेंगे. मैच जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया विकेट धीमा होता गया. स्पिनरों को पिच से टर्न मिल रहा था जिससे हम उनके विकेट चटकाकर उन्हें कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे.’

धोनी ने कहा कि अब वह कोलकाता में पांचवां वनडे भी जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेंगे. दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने हार के लिए बल्लेबाजों का अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारा शीर्ष क्रम एक बार फिर अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाया. पूरे दौरे के दौरान ऐसा हुआ. भारतीय परिस्थितियों में अच्छी शुरूआत के बाद आपको 30, 40 नहीं बल्कि 70, 80 या 90 रन बनाने चाहिए. स्कोर 300 रन के आसपास होना चाहिए. हमने लगातार विकेट गंवाये और 220 रन का स्कोर काफी नहीं था.’

कुक ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है लेकिन वे प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. उन्होंने साथ ही कहा कि वह अब अंतिम वनडे में जीत दर्ज करने को बेताब हैं.

विराट कोहली (नाबाद 86) के साथ मिलकर 131 रन की साझेदारी करके टीम की जीत की राह आसान करने वाले मैन आफ द मैच सुरेश रैना (80) ने कहा कि उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और आगे भी वह ऐसे ही खेलते रहेंगे. उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके जड़े.

Advertisement
Advertisement