पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का 0-4 से सफाया डंकन फ्लेचर के लिये ‘बुरे सपने’ जैसा रहा और बतौर कोच उनकी साख दाव पर लगी है.
गांगुली ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘यह डंकन फ्लेचर के लिये बुरे सपने जैसा रहा होगा. ऑस्ट्रेलिया में पिछले 12 में से 11 मैचों में उन्हें पराजय झेलनी पड़ी है. उन पर काफी दबाव होगा और बतौर कोच उनकी साख भी दाव पर लगी है.’
उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाड़ियों में बतौर कोच उनकी काफी इज्जत है और वह कामयाब भी रहे हैं लेकिन फिलहाल वह खुद हैरान होंगे कि सब कुछ विपरीत क्यो हो रहा है.’
पूर्व कप्तान ने कहा कि चयनकर्ताओं को विश्लेषण करके मजबूत टीम बनानी होगी जो विदेश में जीत सके.
उन्होंने कहा, ‘अब भारतीय बोर्ड को हालात का जायजा लेना होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हार करारी रही है और हमें समाधान तलाशना होगा. विश्व क्रिकेट के लिये मजबूत भारतीय टीम जरूरी है. आगे उचित विश्लेषण और सूझबूझ भरी रणनीति से ही फैसले लेने होंगे.’
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की अटकलों पर गांगुली ने कहा ,‘मीडिया में अटकलें हैं कि राहुल द्रविड़ संन्यास की घोषणा करेंगे. सूत्रों के हवाले से सुखिर्यां बन रही है. खराब दौर आने पर अटकलें लगती है, नतीजे सुनाये जाने लगते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह अहम है कि इससे उनकी आगामी प्रतिबद्धताओं पर असर ना पड़े.’