हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चंडीगढ़ में 'पंचायत आज तक' में सूबे के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के समर्थन में दावे किए. पंचायत में पहला सेशन था 'किसका होगा राजतिलक?'
हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने सूबे की मौजूदा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सबको बिजली देने का काम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने किया. भुक्कल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इनकी पार्टी की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा.
भुक्कल ने कहा, 'प्रदेश का आगे जाना सुनिश्चित होता है. 2005, 2009 के घोषणा पत्र से ज्यादा हमने काम करके दिखाया है. माहौल कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा है. हमने अपने मेनिफेस्टो से ज्यादा काम करके दिखाया है. हम लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे.'
हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा, ‘हमने हरियाणा के विकास पर बहुत काम किया है. हमारा हरियाणा विकास मॉडल प्रदेश को बहुत आगे ले आया है. हमने 2009 के घोषणा पत्र से भी ज्यादा काम कर दिखाया है. यह हमारा काम ही है कि आज माहौल कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा दिख रहा है.’
बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु ने इसे सरासर झूठा करार देते हुए कहा, ‘यहां महिलाओं की स्थिति खराब है. महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है. प्रति व्यक्ति आय के मामले में हम पीछे हैं. हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने पर. जमीन घोटाले की उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे.’
आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने इस पर तपाक से कहा, ‘प्रदेश में फैसला हमारे हक में आएगा. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.’
जब उनसे यह पूछा गया कि ओम प्रकाश चौटाला तो जेल में हैं, वो कैसे लड़ेंगे चुनाव, तो चौटाला ने कहा, ‘हमारा न्यायालय पर पूरा भरोसा है.’
गीता भुक्कल ने कहा, ‘सच्ची नीयत से हरियाणा में राजनीति हुई इसकी बहुत से लोगों को तकलीफ है. प्रदेश में महिलाओं की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है लेकिन क्या बीजेपी बतायेगी कि वहां सुषमा स्वराज की चलती है क्या? बस, बीजेपी गुजरात मॉडल से लोगों को भ्रमित करने में लगी है.’
इसके जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, ‘गुजरात में क्या हुआ है, ये लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं.’
फिर भुक्कल ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने मोदी के नाम पर वोट मांगे और यहां बीजेपी को अभी तक यह पता नहीं है कि उनका मुख्यमंत्री कैंडिडेट कौन है. आप हमारे पार्टी की ज्यादा चिंता न करें. बीजेपी के कितने विधायक बने हैं?’
इसके जवाब में कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, ‘हरियाणा में 90 सीटों में से बाकी पार्टियों के केवल 30-30 कैंडिडेट ही चुनाव लड़ रहे हैं तो वो क्या सरकार बनाएंगे. ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि बीजेपी का कैंडिडेट कौन है. यही हमारी रणनीति है.’
गीता भुक्कल ने कहा, ‘हमने कांग्रेस के नाम पर वोट मांगे हैं. जनता कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है. बीजेपी के पास विधायक बनने का जुगाड़ नहीं है और मुख्यमंत्री बनने के सपने देखते हैं.
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा जनहित कांग्रेस के महासचिव नीशीत भट्ट ने कहा, ‘कांग्रेस बेरोजगारी लेकर आई, बदहाली लेकर आई और बीजेपी को 1996 में 17 सीटें मिली थीं.’
भट्ट के बीजेपी पर हमले का जवाब कैप्टन अभिमन्यु ने दिया. उन्होंने कहा, ‘हम कभी दो थे आज पूर्ण बहुमत के साथ हमने केंद्र में सरकार बनाया है.’
कैप्टन अभिमन्यु के जबाव का माखौल उड़ाते हुए अभय चौटान ने कहा, ‘राजनीतिक पार्टियां मतदाता के सामने सच्ची तस्वीर पेश करें. हमने 81 सीटें बांटी है. जिस तरह से आप लोग आपस में लड़ रहे हैं हमारा इन सीटों पर जीतना तय है.’ उन्होंने कैप्टन अभिमन्यु से कहा, ‘आप अगर खुद चुनाव जीत जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.’