कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भी भारतीय निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से गगन नारंग ने सोने पर निशाना लगाया.
10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गगन को गोल्ड मेडल, जबकि 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में ही अभिनव बिंद्रा ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके अलावा भारत की तरफ़ से डबल ट्रैप में रंजन सोढ़ी और अशर नूरिया की जोड़ी ने भी भारत को रजत पदक दिलाया.
इससे पहले भी मंगलवार को शूटिंग में भारत ने अपना जलवा दिखाया था. भारतीय निशानेबाजों ने मंगलवार को 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया था.
कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने कल शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय पहलवानों संजय और रविंदर ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया.