scorecardresearch
 

आईसीसी ने खारिज किया सचिन का वनडे फॉर्मूला

एक दिवसीय क्रिकेट में लोगों की घटती दिलचस्पी को देखते हुए सचिन तेंदुलकर ने इसके प्रारूप में बदलाव के लिये आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट को पत्र लिखा. लेकिन आईसीसी ने सचिन के प्रारूप को खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

एक दिवसीय क्रिकेट में लोगों की घटती दिलचस्पी को देखते हुए सचिन तेंदुलकर ने इसके प्रारूप में बदलाव के लिये आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट को पत्र लिखा है. लेकिन आईसीसी ने सचिन के प्रारूप को खारिज कर दिया है.

Advertisement

फोटोः सचिन की कहानी तस्वीरों की जुबानी

टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तेंदुलकर चाहते हैं कि आईसीसी 50-50 ओवरों के मैच को 25-25 ओवरों की चार पारियों में बदले.

तेंदुलकर ने वनडे के प्रारूप में कई और बदलाव की पेशकश की है. उन्होंने इस बारे में पहले भी कई बार टीवी इंटरव्यू में कहा है लेकिन कभी आईसीसी को पत्र नहीं लिखा.

देखें सचिन तेंदुलकर पर विशेष पेशकश

‘द टाइम्स’ के अनुसार तेंदुलकर ने पत्र में लिखा, ‘क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के एक साथ बने रहने और लोकप्रियता बरकरार रखने के लिये मैने कई पहलुओं पर सोचा और मुझे लगा कि यही सर्वश्रेष्ठ तरीका है.’

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच में 25 ओवरों की चार पारियां बेहतर विकल्प होगी जिससे टास जीतने वाली टीम को मौसम और पिच के अनुरूप मिलने वाला फायदा संतुलित हो जायेगा. इससे मैच का नतीजा सिक्के की उछाल पर निर्भर नहीं रहेगा.

Advertisement

पढ़ें: तेंदुलकर, द्रविड़ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चढ़े

तेंदुलकर ने स्वैच्छिक पावरप्ले का भी प्रस्ताव रखा.

उन्होंने कहा कि 25 ओवर के एक भाग में बल्लेबाजी टीम के अनुसार दो पावरप्ले रखे जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चार गेंदबाजों को 12-12 ओवर फेंकने की अनुमति होनी चाहिये.

तेंदुलकर ने हालिया विश्व कप में दो मैचों का हवाला दिया जब शाम की ओस के कारण इंग्लैंड की टीम बेंगलूर में भारत के खिलाफ क्वालीफाइंग दौर का मैच टाई कराने में कामयाब रही.

इसके बाद आयरलैंड ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कामयाबी से किया. रिपोर्ट में कहा गया, ‘हर टीम को दो बराबर पारियां खेलने का प्रस्ताव ब्रिटेन में घरेलू टूर्नामेंटों के फाइनल में अक्सर रखा गया (मूल रूप से जिलेट कप में) उस समय पहले क्षेत्ररक्षण का फायदा मिलता था.’

फोटोः वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक सचिन के नाम

पिछले साल आस्ट्रेलिया में अंतर राज्य एक दिवसीय टूर्नामेंट रियोबी कप में 45 ओवर के मैच को 20 और 25 ओवरों की दो पारियों में बांटा गया था और वह कामयाब रहा.

Advertisement
Advertisement