आयकर विभाग की विशेष टीम ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुख्यालय का दौरा किया. वह आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के शेयरधारकों के प्रारूप और वित्तीय ब्यौरा हासिल करने के संबंध में आईपीएल मुख्यालय गये.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि टीम का दौरा ‘स्रोतों की जांच’ का हिस्सा था जिसे वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने नयी फ्रेंचाइजी आईपीएल कोच्चि में लगी राशि के विवाद को देखते हुए करोड़ों रुपये के आईपीएल के वित्तीय पहुलुओं की जांच के लिये तैयार किया था. आईपीएल मुख्यालय वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई इमारत में स्थित है.
सूत्रों ने साफ किया कि इस दौरे को ‘सर्वे या जांच’ नहीं कहा जा सकता तथा यह आयकर अधिनियम की धारा 133 (6) के तहत किया गया जो जानकारी हासिल करने से संबंधित है. टीम ने कुछ दस्तावेज भी मांगे. आईपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि आयकर विभाग की टीम केवल जांच के लिये आयी थी छापा मारने के लिये नहीं.
सूत्रों ने कहा कि आईपीएल की सभी तरह की कमाई पर ध्यान रखने के लिये आयकर विभाग ने मुंबई में विशेष शाखा तैयार की है. उन्होंने बताया कि जांच में यह पता करने की कोशिश की गयी क्या इसमें अवैध तरीके से पैसा आ रहा है या इसमें काला धन लगा है जिसमें विदेशी स्रोत भी शामिल हैं.