scorecardresearch
 

सेनाओं को मजबूत बनाने की कवायद, भारत ने किए 182 रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर

 भारत ने अभी तक तीनों सेनाओं के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद के संबंध में घरेलू और विदेशी वेंडरों के साथ 182 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं

Advertisement
X
भारत ने साइन किए 182 रक्षा समझौते
भारत ने साइन किए 182 रक्षा समझौते

Advertisement

देश की सेनाओं को आधुनिक हथियारों से लैस करने के लिए भारत ने अभी तक तीनों सेनाओं के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद के संबंध में घरेलू और विदेशी वेंडरों के साथ 182 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं. सरकार ने बताया कि भारत ने पिछले तीन वर्ष और चालू वर्ष में तीनों सेनाओं के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद के संबंध में घरेलू और विदेशी वेंडरों के साथ 182 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं.

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इनमें से 62 अनुबंध नौसेना के लिए, 79 थलसेना और 41 वायु सेना के लिए हस्ताक्षर किये गए हैं. इन अनुबंधों के तहत जहाज, मिसाइल, राकेट, टैंक, बंदूक, विमान, हेलीकाप्टर और रडार जैसे रक्षा उपकरण खरीदे जाने हैं.

Advertisement
Advertisement