देश की सेनाओं को आधुनिक हथियारों से लैस करने के लिए भारत ने अभी तक तीनों सेनाओं के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद के संबंध में घरेलू और विदेशी वेंडरों के साथ 182 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं. सरकार ने बताया कि भारत ने पिछले तीन वर्ष और चालू वर्ष में तीनों सेनाओं के लिए रक्षा उपकरणों की खरीद के संबंध में घरेलू और विदेशी वेंडरों के साथ 182 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इनमें से 62 अनुबंध नौसेना के लिए, 79 थलसेना और 41 वायु सेना के लिए हस्ताक्षर किये गए हैं. इन अनुबंधों के तहत जहाज, मिसाइल, राकेट, टैंक, बंदूक, विमान, हेलीकाप्टर और रडार जैसे रक्षा उपकरण खरीदे जाने हैं.