इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं. इंडिया टुडे ग्रुप आज दिल्ली में 'सफाईगीरी' की धुन सिंगथॉन एंड अवार्ड्स का आयोजन कर रहा है. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर संगीत की दुनिया के नामी-गिरामी सितारे गीत-संगीत के जरिए पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में क्लीन इंडिया अवार्ड्स के विजेताओं को सम्मानित करेंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी होटल ताज पैलेस में इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वागत भाषण देंगे. स्वच्छता की ओर इस पहल के बारे में उन्होंने कहा कि 'सफाईगीरी' का मकसद लोगों में मनोरंजन के जरिए स्वच्छता से जुड़ी असहज सच्चाइयों का सामना करने की मानसिकता विकसित करना है.
पढ़ें, इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी का पूरा संदेश-
'हम महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को सफाईगीरी सिंगथॉन का आयोजन कर रहे हैं. वो स्वच्छ भारत के सबसे पहले चैंपियन थे, ये कार्यक्रम लागातार 8 घंटे चलेगा. इस दिन हमारे चारों चैनल्स पर इस सिंगथॉन का प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया जा सके. हमारा मकसद है कि हम मनोरंजन के जरिए लोगों में स्वच्छता से जुड़ी असहज सच्चाइयों का सामना करने की मानिसकता विकसित कर सकें.'
1/2 Group doubling up for a great day tomorrow. Will be a culmination of a meticulous & long-drawn selection for #Safaigiri Awards
— Aroon Purie (@aroonpurie) October 1, 2015
2/2 A much-appreciated effort by jury including N R Narayanamurthy, @chetan_bhagat, Vidya Balan, Vinayak Chatterjee, Bindeshwar Pathak
— Aroon Purie (@aroonpurie) October 1, 2015