scorecardresearch
 

सफाईगीरी सिंगेथॉन: दलेर मेहंदी संग थिरके इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी

सफाईगीरी सिंगेथॉन के मौके पर दलेर मेहंदी ने माहौल में उस वक्त रौनक डाल दी जब उन्होंने पंजाबी के पॉप गानों पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
दलेर मेहंदी और अरुण पुरी
दलेर मेहंदी और अरुण पुरी

सफाईगीरी सिंगेथॉन के मौके पर दलेर मेहंदी ने माहौल में उस वक्त रौनक डाल दी जब उन्होंने पंजाबी के पॉप गानों पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

दलेर मेहंदी ने अपने ऑल टाइम हिट गाने गाए दलेर मेहंदी ने अपने हिप हॉप गानों पर थिरकने के लिए अरुण पुरी को आमंत्रित किया. दलेर मेहंदी ने अपने हिट गानों के बोल को सफाईगीरी अभियान के साथ जोड़ कर इस अभियान में योगदान दिया. उन्होंने सफाई दी भैंण, गड्डे ते ना चढ़ती, तुणक तुणक जैसे गाने गाए. खास बात यह रही कि दलेर मेहंदी ने ना सिर्फ इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन बल्कि आजतक चैनल के सभी एंकर्स और कली पुरी को डांस के लिए भी आमंत्रित किया. कली पुरी सभी एंकर्स के साथ मिलकर दलेर मेहंदी के गानों पर खूब थिरकीं. दलेर मेहंदी के गानों पर कली पुरी ने दलेर मेहंदी संग स्टेप से स्टेप मिलाए. इस मौके पर दलेर मेहंदी ने बॉलीवुड के कई हिट गानों को सफाईगीरी से जोड़कर गुनगुनाया जैसे झाड़ू लगइले(बीड़ी जलईले) जैसे कई गानें गाए.

Advertisement
Advertisement