भारतीय टीम को अपने तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कमी खलेगी जो पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मौजूदा ट्वेंटी 20 विश्व कप के मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे.
प्रवीण थ्री डब्ल्यूएस ओवल में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये और भारतीय टीम ने उन्हें एमआरआई कराने के लिये भेजा जिसमें उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव निकला. प्रवीण अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों ग्रुप मैचों में खेले थे और वह अब स्वदेश लौटेंगे. बीसीसीआई चोटिल गेंदबाज की जगह जल्द ही दूसरे गेंदबाज की घोषणा करेगी.
कर्नाटक के आर विनय कुमार ने घरेलू सत्र में 53 विकेट हासिल किये हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उम्मीद है कि वह अंतिम एकादश में प्रवीण की जगह लें.