ललित मोदी और शशि थरूर का इंटरनेट पर शुरू हुआ विवाद गरमाता जा रहा है. ललित मोदी आईपीएल कमिश्नर हैं और उन्होंने विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के कोच्चि आईपीएल टीम को लेकर उत्साह पर निशाना साधा है.
इशारा है रांदेवू की आईपीएल कोच्ची टीम में मालिकाना हक की ओर, जिसमें शशि थरूर से मोदी ने सीधे सवाल पूछे हैं. मोदी ने खुलासा किया है कि शशि थरूर की महिला मित्र सुनंदा पुष्कर भी आईपीएल कोच्चि की स्टेकहोल्डर हैं.
मामला तूल पकड़ता देख बीसीसीआई ने भी मोदी को फटकार लगाई है. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा है कि रांदेवू स्पोर्ट्स की बिड मंजूर करते समय ही उसके स्टेकहोल्डर्स के नामों पर आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई? अब आप (ललित मोदी) ऐसे बयान जारी कर रहे हैं जो बोर्ड के हितों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
शशि थरूर ने अपनी सफ़ाई में कई तथ्य सामने रखे हैं. उन्होंने कहा है कि आईपीएल टीम की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रेन्देवू की अगुवाई में कंसोर्टियम बना. उन्होंने मुझसे सलाह के तौर पर मदद मांगी. थरूर ने कहा है कि रेन्देवू ने अपने कंसोर्टियम में कई लोगों को शामिल किया जिनमें से ज़्यादातर से मैं कभी मिला ही नहीं. उन लोगों में सुनंदा पुष्कर भी थीं, जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं.
थरूर ने कहा है कि कंसोर्टियम को सलाह और सुझाव देने की उनकी भूमिका में ललित मोदी से बातचीत करना भी शामिल था. मोदी ने ख़ुद को उनके भरोसेमंद दोस्त की तरह पेश किया था.