साल 2015 की शुरूआत अजीज कुरैशी के शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई. उन्हें न्यायमूर्ति माइकल जोथनखुमा ने नौ जनवरी को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति जोथनखुमा ने स्वयं इससे दो दिन पहले की गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी.
उत्तरी त्रिपुरा जिले के छह राहत शिविरों में रह रहे ब्रू लोगों को उनके घर वापस लाने का मुद्दा भी सुखिर्यों में छाया रहा. इसके बाद कुरैशी को 28 मार्च को पद से हटा दिया गया और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभाव संभालने को कहा गया. लेफ्टिनेंट गवर्नर (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा ने 26 मई को राजभवन में शपथ ग्रहण की.
राज्यपालों के बार बार बदलाव का हुआ विरोध
राज्यपालों में बार बार बदलाव का कड़ा विरोध हुआ और मिजो छात्रों के महासंघ ने त्रिपाठी के शपथ ग्रहण से ठीक पहले चार अप्रैल को राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. यंग मिजो एसोसिएशन ने भी राज्यपालों में बार बार बदलाव करने की निंदा की. 18 वर्ष तक शराब पर कड़े प्रतिबंधों के बाद मिजोरम शराब प्रतिबंध एवं नियंत्रण कानून, 2014 के 15 जनवरी से लागू हो जाने के बाद एजल में 16 मार्च को शराब की दुकानें खुलीं जहां परमिट धारक भारत में बनी विदेशी शराब खरीद सकते हैं या उसका सेवन कर सकते हैं. इसके बाद कांफ्रेंस ऑफ द सिनोड ने निर्णय लिया कि शराब बेचने वाले और शराब खरीदने और पीने का परमिट रखने वालों को चर्च की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री ब्रिगेडियर थेन्फुन्गा साइलो का हुआ निधन
ब्रू लोगों के मामले पर मिजोरम सरकार ने उनकी वापसी के लिए एक रोड मैप बनाया जिसके तहत मामित जिले में 2,594 , कोलासिब जिले में 628 और लुंगलेई जिले में 233 ब्रू परिवारों का पुनर्वास किया जाएगा. इस महायोजना के लिए 68 करोड़ रपए निर्धारित किए गए लेकिन यह योजना असफल रही क्योंकि कोई भी ब्रू मिजोरम के मूल निवासी के रूप में चिह्नित किए जाने के लिए आगे नहीं आया. पूर्व मुख्यमंत्री ब्रिगेडियर थेन्फुन्गा साइलो के 27 मार्च को निधन से राज्य को झटका लगा.
मुख्यमंत्री ललथनहवला के भाई ने दिया इस्तीफा
इस बीच मुख्यमंत्री ललथनहवला के भाई ललथनजारा ने हितों में टकराव और करोड़ों रुपये के ठेके देकर एक कंपनी की अनुचित मदद करने के आरोप में 18 अगस्त को विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया. ललथनजारा के पास उस निर्माण कंपनी के शेयर हैं. ललथनजारा के इस्तीफे के कारण एजल उत्तर-3 विधानसभा सीट रिक्त हो जाने के बाद 21 नवंबर को उपचुनाव कराए गए जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट के वनललवेना को हराया.
उन्होंने मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की और उन्हें स्वास्थ्य, सूचना और संचार तकनीक एवं सूचना और जनसंपर्क का कार्यभार सौंपा गया. इसी वर्ष मणिपुर के संदिग्ध हमार पीपल्स कन्वेन्शन डेमोक्रेट्स के उग्रवादियों ने राज्य के तीन पुलिसकर्मियों को 28 मार्च को गोली मार दी. इस मामले में एचपीसी डी सके कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है.