आजतक के मंथन के दूसरे सत्र में केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक के पुण्य प्रसून वाजपेयी से कहा कि स्पेक्ट्रम की पारदर्शी तरीके से निलामी मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. शहरों में कॉल सेंटर खोले जाएंगे. वहीं, ताज महल जैसे पर्यटन स्थल में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.
बनेगा डिजिटल इंडिया
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मोदी सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया है. हम चाहते हैं कि देश में कारपेंटर, प्लंबर और मैकेनिक भी अपने मोबाइल पर नौकरी खोजें. जिस देश में ब्राडबैंड अधिक होता है. वहां का विकास तेजी से होता है. भारत पर मजबूत हुआ दुनिया का विश्वास
छोटे शहरों में बनेगा बीपीओ
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने छोटे शहरों में बीपीओ खोलें जाएंगे. मोदी सरकार चाहती है कि गोरखपुर, आजमगढ़ और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में कॉल सेंटर खोले जाएं. हमारे मंत्रालय दलालों की आवाजाही बंद है. 10 सालों तक सोनिया-राहुल ने चलाई झूठ-लूट की सरकार
ताज महल होगा वाईफाई
एक सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने का काम बहुत तेजी से हो रहा है. कई जगहों पर वाईफाई व्यवस्था लागू करने के बाद अब बहुत जल्द ही ताज महल, बोधगया और सारनाथ में वाईफाई लाया जाएगा. मोदी के मंत्री का एक और वादा, 'नहीं बढ़ेंगे यूरिया के दाम'
मांझी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उनका ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है. पप्पू यादव और जीतन राम मांझी को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के बारे में कोई विचार नहीं किया जा रहा है. मांझी के साथ नीतीश कुमार ने बहुत ही खराब व्यवहार किया है. पहले उनको सीएम बनाया गया, बाद में अपमानित करके हटा दिया गया. उनके बारे में विचार किया जा रहा है.