आईपीएल के पांचवें सीजन में पहला शतक जड़ने वाले आजिंक्य रहाणे ने नाबाद 103 रन की अपनी पारी को ‘विशेष पारी’ करार देकर विरोधी टीमों को आगाह किया कि वह आगे भी अपनी यही फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.
रहाणे की पारी से राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दो विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 136 रन पर ढेर करके 59 रन से जीत दर्ज की.
रहाणे को उनकी पारी के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 98 रन बनाने वाले रहाणे नेकहा, ‘यह मेरी विशेष पारी है. मैं अपने साथियों को भी उनके प्रदर्शन के लिये बधाई देना चाहूंगा. अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है. यह केवल पांचवां मैच है और मैं अपनी इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहूंगा.’
रहाणे ने अपनी इस फॉर्म का श्रेय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं अपने आदर्श खिलाड़ी के साथ खेल रहा हूं. राहुल भाई से मैं काफी कुछ सीख रहा हूं. वह बल्लेबाजी में मेरी काफी मदद करते हैं.’
द्रविड़ ने भी रहाणे की पारी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रहाणे ने फिर से बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने और ओवेश शाह ने जोरदार बल्लेबाजी की. उनके कुछ शॉट तो लाजवाब थे और उन्होंने ये शॉट ऐसी टीम के खिलाफ लगाये जिसके पास पांच अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं.’
द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम अपनी रणनीति के अनुसार खेलने में सफल रही. उन्होंने कहा, ‘हमने अपने संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया. हमने मैच के लिये जो भी रणनीति बनायी थी उसको सही तरह लागू किया.’
अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेल रहे द्रविड़ ने दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने इस चहेते क्रिकेटर और उनकी टीम का जमकर समर्थन किया.
द्रविड़ ने कहा, ‘यहां परिजनों और दोस्तों के सामने खेलने में हमेशा अच्छा लगता है. मैं दर्शकों को टीम का समर्थन करने और इतना अच्छा अनुभव दिलाने के लिये आभार व्यक्त करता हूं. हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाकर इसे मेरे लिये खास दिन बना दिया. मैं इस प्रदर्शन के लिये उनका भी आभार व्यक्त करता हूं.’