scorecardresearch
 

खुले में शौच के लिए जाते हैं लोग, यह राष्ट्रीय शर्म की बात: अरुण पुरी

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने सफाई‍गीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें 'वन मैन आर्मी' करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे शख्स हैं जिन्हें कुदरत ने अथाह शक्ति दी है और जिनके पास सकारात्मक ऊर्जा का भंडार है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने सफाई‍गीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें 'वन मैन आर्मी' करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी ऐसे शख्स हैं जिन्हें कुदरत ने अथाह शक्ति दी है और जिनके पास सकारात्मक ऊर्जा का भंडार है.

Advertisement

अरुण पुरी ने कहा , 'हम तहे दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने अमेरिका के कामयाब दौरे के बाद इस कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला. बिहार में रैली को संबोधित करने के बाद सीधे कार्यक्रम में पहुंचने वाले मोदी की इस अथाह ऊर्जा का राज सभी जानना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि देश को बदलने के लिए प्रधानमंत्री जो नए-नए आइडिया लाते हैं और जो स्लोगन लाते हैं, उनके वह कायल हैं. स्वच्छ भारत का आइडिया भी उन्हीं में से एक है.

आजादी के 68 साल बाद भी है देश का ये हाल
अरुण पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे एक मुलाकात में कहा था कि भारत में सफाई को लेकर अलग-अलग माहौल है. हम सभी को बताया कि देश के शहरों में गंदगी कैसे फैली है. सड़कों पर कूड़े का ढेर नजर आता है, जिससे बीमारियां फैलती हैं. यह देखकर हमें शर्म महसूस होती है कि आज भी लोग खुले में शौच जाते हैं. आजादी के 68 साल बाद भी ज्यादातर घरों में शौचालय नहीं हैं. स्वास्थ्य समस्याओं के साथ ही यह न सिर्फ शर्मिंदगी की बात है बल्कि सुरक्षा के लिए भी ठीक नहीं है. दुनिया भर में करीब 110 करोड़ लोग खुले में शौचालय के लिए मजबूर हैं और यह भी एक हकीकत है कि उनमें से आधे से ज्यादा लोग भारत के हैं. ये राष्ट्रीय शर्म की बात है.

Advertisement

'13 कैटेगरी में अवॉर्ड की शुरुआत'
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री के लिए कहा, 'आपने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से कहा था कि अगर 125 करोड़ लोग यह ठान लें कि गंदगी नहीं फैलाएंगे तो दुनिया की कोई ताकत हमारे शहरों और गांवों को गंदा नहीं कर सकती.'

उन्होंने बताया कि सफाईगीरी के तहत 13 कैटेगरी में अवॉर्ड की शुरुआत की गई है. यह काफी खुशी का विषय है कि हर कैटेगरी में कई प्रतिभागी थे. उन सबका काम काबिले तारीफ है. अरुण पुरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी शायद आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमने दोपहर से करीब आठ घंटे तक अपने चारों चैनलों के नियमित कार्यक्रमों को बंद रखा. इस बीच कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं. इस बीच हमने नामचीन गायकों के साथ सिंगेथॉन का आयोजन किया. उन सभी गायकों को धन्यवाद.'

हर साल दिया जाएगा अवॉर्ड
अरुण पुरी ने ऐलान किया कि 'सफाईगीरी अवॉर्ड्स' इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से हर साल दिए जाएंगे, जिन्हें प्रधानमंत्री ही विजेताओं को देंगे.

Advertisement
Advertisement