सत्तारुढ़ जदयू ने राजग के कार्यकाल के दौरान बिहार में विकास के अभाव के बारे में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की कथित धारणा को खारिज करते हुए कहा कि देश में जहां विकास दर 7.2 फीसदी रही वहीं सहयोग नहीं मिलने के बावजूद सूबे ने 11 फीसदी की दर से प्रगति की.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भीम सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल का आकलन आम लोगों की सोच के विपरीत है जबकि राजग के विरोधियों सहित विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार ने बीते पांच वष्रो में बहुत प्रगति की है.’
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के युवा नेता द्वारा विकास के संबंध में किये जा रहे भाषण का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों अमेठी तथा रायबरेली की तुलना में बिहार ने कहीं अधिक विकास किया है.