भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को कहा कि बिहार को पांच साल पहले अपहरण उद्योग का प्रदेश कहा जाता था, जिसे यहां राजग सरकार ने बंद करवाया.
बिहार के सासाराम में रोहतास स्टेडियम प्रांगण में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘नीतीश और सुशील मोदी नीत राजग सरकार ने राज्य में अपहरण उद्योग को बंद कराया और प्रदेश को विकास के पथ से जोड़ दिया.’
उन्होंने कहा कि केंद्र में अपने कार्यकाल के दौरान राजग की सरकार ने देश में सड़कों का जाल बिछाया और महंगाई पर काबू रखा, लेकिन संप्रग के कार्यकाल में कमरतोड़ महंगाई बढ़ी और एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं.
आडवाणी ने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय में 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए 11 महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन आज तक उसका जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर उच्चतम न्यायालय ने जो टिप्पणी की है, उसका जवाब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देना होगा.