इंडिया टुडे ग्रुप के महा आयोजन 'सफाईगीरी की धुन, सिंगाथॉन एंड अवार्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. समारोह में संगीत के सबसे बड़े सितारे अपनी तान से पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप के 'सफाईगीरी' अभियान के कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर मशहूर गायिका लता मंगेशकर का संदेश दिखाया गया. उनका संदेश था- 'हम उस देश के वासी हैं जहां हमारे देश भारत को माता कहते हैं. भारत माता की पूजा करते हैं. जहां मां की पूजा की जाती है वहां गंदगी होना और सफाई और स्वच्छता न रखना तो मां का अपमान करने की तरह है.'
लता ने कहा 'मैं मानती हूं कि अगर हमें अपने देश को प्रगतिशील बनाना है तो हमें हमारे मन, आंगन, गांव और शहर को साफ रखना होगा. जब भारत स्वच्छ होगा तभी भारतीय स्वच्छ होंगे. मुझे आशा है कि आप सभी भी मेरी तरह पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ अभियान में मन से योगदान देंगें.'