scorecardresearch
 

LIVE अपडेट: सफाईगीरी अवार्ड्स और समिट 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवार्ड्स और समिट 2015 की शुरुआत की. इसके तहत सफाई के 13 वर्गों में शानदार काम करने वाले लोगों या संस्थाओं को उनके प्रेरक कार्यों के लिए अवार्ड प्रदान किया जा रहा है. देखें अवार्ड फंक्शन का LIVE अपडेट.

Advertisement
X
सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015
सफाईगीरी अवॉर्ड्स और समिट 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी अवार्ड्स और समिट 2015 की शुरुआत की. इसके तहत सफाई के 13 वर्गों में शानदार काम करने वाले लोगों या संस्थाओं को उनके प्रेरक कार्यों के लिए अवार्ड प्रदान किया जा रहा है. देखें अवार्ड फंक्शन का LIVE अपडेट.

Highlights 103: PM मोदी बोले- स्वच्छ भारत मिशन को सफाई से परे कर दें #

Highlights 102: PM मोदी बोले- हमें सफाई की सोच को व्यवहार में शामिल करना होगा #

Highlights 101: PM मोदी बोले- लोग भारत माता की जय बोलते हैं और पल भर बाद वहीं थूकने देते हैं #

Highlights 100: PM मोदी बोले- हमें देश को गंदा करने का कोई अधि‍कार नहीं है #

Highlights 99: PM मोदी बोले- छोटी-छोटी कोशि‍शों के बल पर हम सफाई रख सकते हैं #

Highlights 98: PM मोदी बोले- चीजों का इस्तेमाल कर फेंकना हमारी परंपरा में ही नहीं रही #

Highlights 97: PM मोदी बोले- रीसाइकल हमारी संस्कृति है, यह विदेशों से नहीं आई #

Highlights 96: PM मोदी बोले- स्वच्छता अभि‍यान में बच्चों का योगदान भी देखने को मिला है #

Highlights 95: PM मोदी बोले- गांधी जी 125 भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं #

Highlights 94: PM मोदी बोले- महौल बदल रहा है, लोग गंदगी फैलाने वाले को टोकने लगे हैं #

Highlights 93: PM मोदी बोले- मुझे देश के युवा वर्ग से सबसे बड़ी ताकत मिली है #

Highlights 92: PM मोदी बोले- विदेशों में सफाई को आत्मसात करने में दशकों लग गए, हमें भी लगे रहना होगा #

Highlights 91: PM मोदी बोले- मलेशि‍या के पीएम और थाईलैंड के किंग ने भी सफाई अभि‍यान चलाया #

Highlights 90: PM मोदी बोले- हमने शौचालय बनाने का अभि‍यान चलाया #

Highlights 89: PM मोदी बोले- स्वच्छता अभि‍यान का मजाक न बनाएं #

Highlights 88: PM मोदी बोले- अहमदाबाद में 102 साल की एक महिला सफाई अभि‍यान से जुड़ी #

Highlights 87: PM मोदी बोले- गंदगी से हर दिन देश में 1000 बच्चों की मौत होती है #

Highlights 86: PM मोदी बोले- क्या हम गांधी जी की एक इच्छा पूरी नहीं कर सकते #

Highlights 85: PM मोदी बोले- बीते एक साल में हर संसद सत्र में स्वच्छता पर चर्चा हुई #

Highlights 84: PM मोदी बोले- प्रधानमंत्री को भी कहीं कचरा फैलाने का अधि‍कार नहीं है #

Highlights 83: PM मोदी बोले- जिस दिन लगेगा कि ये हम सभी का कार्यक्रम बनेगा, तभी सफलता मिलेगी #

Highlights 82: PM मोदी बोले- हम ये मानकर चलने लगे हैं कि सफाई का काम सरकार करेगी #

Highlights 81: PM मोदी बोले- हमारे देश में लोग सोशल हाईजीन के प्रति असंवेदनशील रहे हैं #

Highlights 80: PM मोदी बोले- स्वच्छता मूलभूत स्वभाव का विषय है #

Highlights 79: PM मोदी बोले- कलाकारों को बधाई कि उन्होंने अपनी कला के जरिए युवाओं को सफाई के लिए प्रेरित किया #

Highlights 78: PM मोदी बोले- मैं अपेक्षा करता हूं कि सफाई की मुहिम से आगे भी लोग जुड़ेंगे #

Highlights 77: PM मोदी बोले- मैं अरुण पुरी जी का अभि‍नंदन करता हूं कि उन्होंने सफाई को मुहिम बनाया #

Highlights 76: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाईगीरी बुकलेट का अनावरण किया #

Highlights 75: अरुण पुरी बोले- गंदगी राष्ट्रीय शर्म है, हमें सफाईगीरी को आंदोलन बनाना है #

Highlights 74: अरुण पुरी बोले- हमारे प्रधानमंत्री के पास विचारों का भंडार है #

Highlights 73: अरुण पुरी बोले- पूरी दुनिया प्रधानमंत्री की अथाह ऊर्जा का राज जनना चाहती है #

Highlights 72: अरुण पुरी बोले- वन मैन आर्मी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #

Highlights 71: सफाईगीरी के मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #

Highlights 70: तिरुपति को सबसे स्वच्छ मंदिर के शहर का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 69: अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप को सबसे स्वच्छ समुद्र तट का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 68: पीरामल फाउंडेशन को कॉरपोरेट ट्रेलब्लेजर सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 67: हर साल विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचते हैं औसतन 21.5 लाख लोग #

Highlights 66: विक्टोरिया मेमोरियल को सबसे स्वच्छ स्मारक का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 65: सुलभ के राष्ट्रीय सलाहकार बीएन चतुर्वेदी के निर्देशन में चमकी अस्सी की किस्मत #

Highlights 64: अस्सी घाट को तीन महीने में सुलभ इंटरनेशनल व्यापक सफाई अभियान चलाकर मूल स्वरूप में लाया गया #

Highlights 63: काशी के अस्सी को स्वच्छ घाट का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 62: गंगटोक में प्लास्टिक पर पाबंदी लगाकर हासिल किया गया सफाई का लक्ष्य #

Highlights 61: गंगटोक निगर निगम के आयुक्त सीपी ढकाल की निगरानी में चल रहा सफाई का काम #

Highlights 60: गंगटोक को सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 59: सोनू निगम बोले- सफाई पहले खुद से शुरू होती है #

Highlights 58: सोनू निगम बोले- बच्चों को स्कूलों में टॉयलेट का इस्तेमाल सिखाया जाए #

Highlights 57: सोनू निगम बोले- मुझे बचपन से सफाई का कीड़ा है #

Highlights 56: राजू श्रीवास्तव बोले- मैंने सूरत, अहमदाबाद समेत कई शहरों में सफाई की #

Highlights 55: राजू श्रीवास्तव बोले- लोग कचरा फैला रहे, इसलिए अच्छे दिन नहीं आ रहे #

Highlights 54: कैलाश खेर बोले- न गंदगी फैलाएं, न फैलाने दे #

Highlights 53: हर दिन करीब 10 लाख लोग पहुंचते हैं कनॉट प्लेस मार्केट #

Highlights 52: दिल्ली के कनॉट प्लेस को सबसे स्वच्छ बाजार का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 51: कैलाश खेर बोले- अगर खुद में शक्ति‍ है तो इसका प्रदर्शन भी परम अनिवार्य है #

Highlights 50: रॉक गार्डन में रोजाना आते हैं औसत तीन से चार हजार लोग #

Highlights 49: चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को सबसे स्वच्छ पार्क का सफाईगीरी अवॉर्ड #

Highlights 48: कैलाश खेर बोले- सफाई एक विचार ही नहीं संकल्प है #

Highlights 47: कैलाश खेर ने 'बम लहरी' से की सेशन की शुरुआत #

Highlights 46: पापोन बोले- आप अधि‍क से अधि‍क टॉयलेट बनवाएं, मैं वहां आऊंगा, गीत गाऊंगा #

Highlights 45: पापोन बोले- सफाई के इस संदेश को दूर तक पहुंचाएं #

Highlights 44: असम में खुद को 'पापोनिस्ट' कहने वाले बच्चे लोगों को सफाई के गुर‍ सिखाते हैं #

Highlights 43: पापोन ने छोटे बच्चों से सफाई से जुड़ने की अपील की, लोगों को जागरूक करने को कहा #

Highlights 42: नदिया में 18 महीने के भीतर जिला प्रशासन 3,55,609 शौचालय बनाने में कामयाब रहा #

Highlights 41: डॉ. सलीम ने नदिया जिले में ‘सबर शौचागार’ कार्यक्रम की शुरुआत की #

Highlights 40: नदिया के पूर्व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. पीबी सलीम को सफाईगीरी कम्युनिटी मोबलाइजर अवॉर्ड #

Highlights 39: पापोन बोले- मैं अपने लाइव शो के दौरान लोगों से सफाई की अपील करता हूं #

Highlights 38: उदित नारायण बोले- सफाई के लिए हम अभी जागे हैं, PM मोदी ने हमें जगाया है #

Highlights 37: नांदी कम्युनिटी वाटर सर्विसेज के तहत रोज पीने लायक पानी के लिए मामूली-सी कीमत चुकानी पड़ती है #

Highlights 36: नांदी फाउंडेशन ने पानी के वितरण का एक टिकाऊ और विकेंद्रित मॉडल ईजाद किया #

Highlights 35: नांदी फाउंडेशन को सफाईगीरी वाटर वॉरियर अवॉर्ड #

Highlights 34: उदित नारायण बोले- जहां स्वच्छता होती है, वहां से रोग भाग जाते हैं #

Highlights 33: उदित नारायण बोले- आगे भी सफाई के अभि‍यान से जुड़ा रहूंगा #

Highlights 32: उदित नारायण बोले- मैंने भी दो बार सफाई अभि‍यान में हिस्सा लिया है #

Highlights 31: वासुदेवन की तकनीक के तहत प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किया जाता है #

Highlights 30: आर. वासुदेवन ने पर्यावरण अनुकूल ‘प्लास्टिक कोलतार सड़क तकनीक’ को पेटेंट करवाया #

Highlights 29: आर. वासुदेवन को सफाईगीरी टेक आइकॉन अवॉर्ड #

Highlights 28: उदित नारायण बोले- स्वच्छ भारत अभि‍यान के एक साल पूरे होने पर PM मोदी को बधाई #

Highlights 27: यह स्व-फ्लश शौचालय है और रिमोट कंट्रोल के साथ ही रिमोट क्लीन भी #

Highlights 26: ईआरएएम सॉल्यूशन ने भारत का पहला सार्वजनिक इलेक्ट्रॉनिक शौचालय तैयार किया #

Highlights 25: ईआरएएम सॉल्यूशन को सफाईगीरी टॉयलेट टाइटन अवॉर्ड #

Highlights 24: आज शाम विजेताओं को सफाईगीरी अवॉर्ड देंगे PM मोदी #

Highlights 23: प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से खादी खरीदने की अपील की #

Highlights 22: दुमका में PM- पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर देते थे गांधी जी #

Highlights 21: दुमका में PM मोदी बोले- पर्यावरण की सुरक्षा पर गांधी जी खुश होते#

Highlights 20: 'मैलहेम' को सफाईगीरी गार्बेज गुरु अवॉर्ड#

Highlights 19: दलेर मेंहदी बोले- कलाकार को तन्मयता के साथ काम करने दें#

Highlights 18: दलेर मेंहदी बोले- कभी किसी कलाकार को राजनीतिक दल से न जोड़ें#

Highlights 17: दलेर मेंहदी बोले- म्यूजिक के जरिए दिया गया संदेश लोगों के दिल तक पहुंचता है#

Highlights 16: दलेर मेंहदी बोले- संगीत देगा सफाई का संदेश#

Highlights 15: अरुण पुरी बोले- गांधी जी स्वच्छता को महत्व देते थे#

Highlights 14: अरुण पुरी बोले- स्वच्छ माइंडसेट भारत के लिए जरूरी#

Highlights 13: अरुण पुरी बोले- सफाई में जनता को भी भागीदार बनना होगा#

Highlights 12: अरुण पुरी बोले- भारत को महाशक्ति‍ बनना है तो सफाई के बारे में भी सोचना होगा#

Highlights 11: समारोह में लता मंगेशकर का संदेश सुनाया गया. लता ने कहा- जब भारत स्वच्छ होगा, तभी भारतीय स्वस्थ होंगे #

Highlights 10: अरुण पुरी बोले- अकेले सरकार सफाई नहीं कर सकती, जनता को भी इससे जुड़ना होगा #

Highlights 9: अरुण पुरी ने कहा- देश को स्वच्छ बनाने के लिए देशभर के लोग बेहतर सुझाव दें  #

Highlights 8: इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने समारोह में कहा- PM मोदी के स्वच्छ भारत अभ‍ियान को आगे बढ़ाना बड़ी बात है #

Highlights 7: 'रघुपति राघव राजा राम...' के गान के साथ समारोह की भव्य शुरुअात. गीत सुनकर लोग भाव-विभोर हुए #

Advertisement

Highlights 6: नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित हो रहा है सफाईगीरी समिट और अवॉर्ड्स 2015 #

Highlights 5: इस अवार्ड्स तहत उन लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है जो देश को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं #

Highlights 4: अवॉर्ड्स के विजेताओं को चुनने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों की बाकायदा एक ज्यूरी बनाई #

Highlights 3: क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के लिए 13 कैटेगरीज बनाई गई हैं. हर कैटेगरी में से कोई एक विजेता चुना गया है #

Highlights 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के विजेताओं को सम्मानित कर रहे हैं #

Highlights 1: 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सफाई की धुन 'सिंगथॉन' और पुरस्कारों का आयोजन किया जा रहा है #

Advertisement
Advertisement