scorecardresearch
 

#‎Agenda15‬: PAK उच्चायुक्त बासित बोले- कश्मीर है असल मुद्दा, पहले इसे सुलझाओ

दो दिन का एजेंडा आज तक कार्यक्रम शनिवार रात को दिल्ली में खत्म हो गया. आखि‍री सेशन का आगाज अभ‍िनेता रणवीर सिंह ने जोरदार अंदाज में की. रणवीर मंच पर आते ही 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के मल्हारी गाने पर जमकर नाचे और उसके बाद दीपिका पादुकोण ने उनका साथ निभाया.

Advertisement
X
एजेंडा आज तक में अब्दुल बासित
एजेंडा आज तक में अब्दुल बासित

Advertisement

एजेंडा आज तक के मंच पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित से यह जानने की कोश‍िश की गई कि पाकिस्तान के दिल में क्या है. बासित ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने से इनकार कर दिया और कहा कि भारत के पास सबूत है तो वह हमें सौंपे.

पाकिस्तान में आतंकवादी श‍िव‍िर नहीं
बासित ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान के बीच असल मुद्दा जकीउर रहमान लख्वी, हाफिज सईद या दाऊद इब्राहिम नहीं हैं, बल्कि कश्मीर है. दोनों मुल्कों में 1965, 1971 की लड़ाई हुई, करगिल हुआ. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आप कश्मीर के लोगों की भावनाओं के मुताबिक इस मुद्दे का हल कर दीजिए, हालात बसुधर जाएंगे. बासित ने पाकिस्तान ने आतंकी श‍िव‍िर होने से भी इनकार कर दिया और कहा कि उनका मुल्क भी आतंकवाद का श‍िकार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की 26/11 केस का ट्रायल जल्द से जल्द पूरा करने की कोशि‍श है.

 

Advertisement

पहले नहीं थी बाजीराव के बारे में जानकारी: रणवीर
एजेंडा आज तक के आखि‍री सेशन का आगाज अभ‍िनेता रणवीर सिंह ने जोरदार अंदाज में की. रणवीर मंच पर आते ही 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के मल्हारी गाने पर जमकर नाचे और उसके बाद दीपिका पादुकोण ने उनका साथ निभाया. रणवीर ने बताया, मैंने एक फिल्मी मैगजीन में पढ़ा था कि संजय लीला भंसाली पेशवा बाजीराव पर फिल्म बनाने वाले हैं और मैंने सोचा नहीं था कि एक दिन मैं वहीं फिल्म करूंगा. जब हमने रामलीला में काम किया तो भंसाली जी ने बताया कि वह अगली फिल्म बाजीराव पर बनाने वाले हैं और जब मुझे यह फिल्म ऑफर की गई तो मुझे पेशवा बाजीराव के बारे में बिल्कुल नहीं पता था. मैंने घर पहुंचते ही गूगल पर उनके बारे में रिसर्च की. दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि बाजीराव मस्तानी में काम करने का मौका मिलेगा. अगर मैं इस फिल्म में काम नहीं करती तो बाजीराव के बारे में कुछ नहीं जान पाती.

असहिष्णुता के बाद एजेंडा आज तक के मंच पर राजनीति पर चर्चा हुई वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नेशनल हेराल्ड केस समेत तमाम बड़े मुद्दों पर मोदी सरकार का पक्ष रखा. वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को लगता है‍ कि सत्ता चलाना उनका मौलिक अध‍िकार है.

 

Advertisement

कांग्रेस अपने ही चक्रव्यूह में फंस गई
जेटली ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस किसी निजी व्यक्ति ने केस दाख‍िल किया और सरकार इस मामले में पार्टी भी नहीं है. फिर भी हम पर क्यों अंगुली उठाई जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय देखेगा कि इस मामले में क्या करना है. इस केस में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंस गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि संसद न चलने का सवाल मुझसे पूछना अन्याय है. विपक्ष ने बीते पांच दिनों में संसद ना चलने देने की वजह साफ नहीं की है. जेटली ने यह भी कहा कि मैंने कभी जीएसटी का विरोध नहीं किया और कांग्रेस के पास इस बिल पर चर्चा करने का समय नहीं है.

एजेंडा आज तक के मंच पर सनी देओल के बाद एक और अभ‍िनेता आशुतोष राणा पहुंचे, लेकिन उनके आते ही माहौल गंभीर हो गया क्योंकि मुद्दा ही ऐसा था. मुद्दा था- कितने सहनशील हैं हम. आशुतोष ने असहिष्णुता से जुड़े सवालों पर खुलकर जवाब दिए और इस शब्द की परिभाषा भी बताई.

शाब्दिक असहिष्णुता का कोई अर्थ नहीं
आशुतोष ने अवॉर्ड वापसी की तुलना गांधी जी के सवि‍नय अव‍िज्ञा आंदोलन से की और कहा कि लेखकों का पुरस्कार लौटाकर विरोध जताने का तरीका गलत नहीं है. असहिष्णुता पर आमिर और शाहरुख खान के बयानों पर उन्होंने कहा कि शाब्दिक असहिष्णुता का कोई अर्थ नहीं. उन्होंने आमिर खान की पत्नी के देश छोड़ने वाली बात पर कहा कि हम सब के साथ बहुत बार ऐसी पर‍िस्थ‍ितियां आती हैं, जब हम घर कहते हैं कि हम घर छोड़ देंगे, पर क्या हम घर छोड़ देते हैं?

Advertisement

दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु के पुलिस कमिश्नरों के आतंकवाद पर चर्चा करने के बाद एजेंडा आज तक में बारी आई 'ढाई किलो के हाथ' वाले अभ‍िनेता सनी देअोल की. मजे की बात यह रही कि जब मंच पर सनी देयोल के हाथ का वजन तोला गया तो लगभग साढ़े तीन किलोग्राम निकला.

मेरे पिता बेस्ट एक्टर हैं
सनी ने बताया कि वह अगले साल अपने बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं और उसकी फिल्म को खुद ही डायरेक्टर करेंगे. उन्होंने बताया, मेरे दोनों बेटे एक्टर ही बनना चाहता है. बड़ा बेटा कब 23 साल का हो गया, पता ही नहीं चला. सनी ने अपने ढाई किलो के हाथ वाला डायलॉग भी सुनाया और यह भी बताया कि उनका छोटा बॉबी उनकी तुलना में पिता धर्मेंद्र से ज्यादा खुला हुआ है. सनी ने अपने पिता की भी जमकर तारीफ की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभ‍िनेता बताया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी आने वाली फिल्म घायल वन्स अगेन घायल का सीक्वल नहीं है.

टेरर का टेंशन
एजेंडा आज तक के दूसरे दिन के पांचवें सत्र का विषय 'टेरर का टेंशन' था. इस सत्र में मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद, बंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन. एस. मेघारिख और दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सिंह बस्सी मेहमान थे. आजतक के एंकर गौरव सावंत ने इन मेहमानों से बेबाक बातचीत की.

Advertisement

मुंबई पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने कहा कि हमारे राज्य से चार नौजवान आईएसआईएस में शामिल होने के लिए गए थे. लोगों के ब्रेनवॉश के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहां इस तरह के कंटेंट डाले जा रहे है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं.

दक्षिण भारत में आईएसआईएस के खतरे पर बंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन. एस. मेघारिख ने कहा कि सोशल मीडिया के साथ ही स्थानीय मुद्दों की वजह से लोग इस आतंकी संगठन की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. हमें उन पर भी ध्यान देना होगा.

पढ़े-लिखे लड़के जो अच्छा कमाते हैं, वो भी आतंक की तरफ जा रहे हैं इस सवाल पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर भीम सिंह बस्सी ने कहा कि भारत के लिए आतंक कोई नई बात नहीं है. 80 के दशक से ही इसको हम झेल रहे हैं, जो आज भी जारी है.

सोशल मीडिया से मिला आतंक को बढ़ावा

उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहीद्दिन के रूप में भारतीय मुस्लिम युवाओं का एक नया चेहरा सामने आया था. भारत नौजवानों को गुमराह करके आतंकी गतिविधियों में शामिल किया गया. सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा मिला है.

आतंकियों पर बनी रहती है नजर

बस्सी ने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि जिसके पास पैसा हो वो आतंक की तरफ नहीं बढ़ेगा. आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर हमारी नजर बनी रहती हैं. जो पकड़े गए हैं, उन पर भी हमारी नजर थी. जब सिर से पानी उपर निकल गया, तो इनको गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

माड्यूल बेस्ड हमले करते हैं आतंकी

उन्होंने कहा कि खतरा हमेशा बना रहता है. क्या आज की तारीख में दिल्ली और बंगलुरु जैसे शहर सुरक्षित हैं? यह एक बड़ा सवाल है. इस पर अहमद जावेद ने कहा कि सभी बड़े शहरों में हुए हमले माड्यूल बेस्ड थे. वह चाहे मुंबई में 26/11 का हमला हो या हालही में पेरिस में हुआ हमला.

इंडियन पुलिस को बदनाम किया गया

हमने आतंक का दंश तब झेला है, जब दुनिया इसे समझती भी नहीं थी. इंडियन पुलिस को काफी बदनाम किया जाता रहा है. यह एक फैशन बन गया. कहा गया कि यहां कम्युनिटी फ्रेंडली पुलिस की जरूरत है. पर सच ये है कि इंडिया की पुलिस का मॉडल कम्युनिटी फ्रेंडली ही है.

शायरी और स्माइली

एजेंडा आज तक के दूसरे दिन बात शायरी और स्माइली पर हुई. इस विषय को रखने के पीछे की मंशा यह जानना है कि क्या मोबाइलों के दौर में अभिव्यक्ति का अंदाज बदला है, क्या प्यार मोहब्बत की बातों में नज्मों की जगह स्माइली ने ले ली है. इस सत्र में मशहूर शायर मुनव्वर राना, कवि कुमार विश्वास, अभिनेता अन्नू कपूर और लेखक अमीश त्रिपाठी ने हिस्सा लिया.

मुनव्वर ने कहा कि जब शब्द कम पड़ने लगते हैं तो स्माइली की जरूरत पड़ती है. कुमार विश्वास ने कहा कि जिसके घर में कोई मौत हो जाए तो स्माइली काम नहीं आती. वहीं अन्नू कपूर ने परिभाषा गढ़ी कि स्माइली झलक है और शायरी झांकी है. अन्नू कपूर ने कहा कि यदि आगे बढ़ना है तो हमें अंग्रेजी सीखनी पड़ेगी. बच्चों को अंग्रेजी ऐसी आनी चाहिए कि वह ऑक्सफोर्ड में भी चल जाए, लेकिन यदि वह अपने घर में आता है तो अपनी मातृभाषा में ही बात करे. यही समय की मांग है.

Advertisement

अदनान बोले- हिंदुस्तान मेरी कर्मभूमि, यही मेरा देश, यही मेरा प्यार
पाकिस्तान से आकर हिंदुस्तान की नागरिकता लेने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी ने एजेंडा आज तक के राजनीतिक विवादों के माहौल में मीठे सुर घोल दिए. जब उनसे हिंदुस्तान की नागरिकता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक शब्द में जवाब दिया- प्यार. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान ही मेरी कर्मभूमि है, मेरा घर है. जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदुस्तान में असहिष्णुता है, तो बोले- ऐसा होता तो मैं यहां की नागरिकता लेता क्या?

'पाकिस्तान से क्रिकेट होना चाहिए'
जब अदनान से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होना चाहिए तो उन्होंने बेबाकी से कहा- क्यों नहीं. हालांकि उन्होंने माना कि इससे कुछ होगा नहीं, फिर बोले- 'खेल तो होना चाहिए. जो होगा वह अपने वक्त पर होगा.'

अदनान को अपनी कुकिंग पर है घमंड
अदनान ने एजेंडा आज तक में बातचीत के दौरान ही कई गानों के मुखड़े सुनाए और बिना म्यूजिक के ही माहौल को सुरीला बना दिया. जब उनसे पूछा गया कि वह अच्छे कुक भी हैं, तो बोले- यही एकमात्र चीज है जिस पर मैं इतना मगरूर हूं. मैं पहले यह देखूंगा कि जिसके लिए खाना बनाने जा रहा हूं, उसे उसकी तमीज भी है या नहीं.

कई साल बैठकर सोये, फिर ऐसे घटाया मोटापा
अदनान ने बताया कि कई साल वह बैठकर ही सोये, क्योंकि लेटते थे तो फेफड़े क्रश होते थे. मोटापा ही इतना ज्यादा था. लेकिन बैठने से सूजन आ गई. उन्होंने कहा कि 'मेरे ड्राइवर को ट्रेनिंग दी जाती थी कि साहब आएंगे तो पैर उठाकर रखना है. आखिर में मैंने ब्रैड खाना बंद कर दिया. एल्कोहल बंद कर दी, सुगर बंद कर दी. पहले घोड़े जितना खाना खाता था, लेकिन फिर सब बंद कर दिया.' लाइपोसक्शन को उन्होंने मोटापा घटाने के सबसे गलत तरीका बताया. {mospagebreak} 

महबूबा मुफ्ती ने की सेना के काम की तारीफ
एजेंडा आज तक के दूसरे दिन दूसरे सत्र में जम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती से कई मुद्दों पर बात हुई. भारतीय सेना के काम की तारीफ करते हुए महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना ने बहुत मदद की है. जो काम कई वर्षों में होता था, उसे सेना ने कुछ ही समय में कर दिखाया है. बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त एक पुल को सेना के जवानों ने महज 6 महीने में बना दिया था. अब समय बदल चुका है.

ISIS से कश्मीर को खतरा नहीं
मुफ्ती से जब पूछा गया कि कश्मीर के लिए ISIS कितना खतरनाक है, तो मुफ्ती ने कहा कि मेरे कश्मीर में जब तक मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे हैं कश्मीर को कोई खतरा नहीं है. कश्मीर में इस्लाम को सही मायनों में मानने वाले लोग हैं.

असहिष्णुता पर क्या कहा
असहिष्णुता पर मुफ्ती ने कहा कि इस देश में जितनी सहिष्णुता है, वह कहीं नहीं है. हिंदू धर्म ने भारत को सबसे ज्यादा दिया है. इस्लाम में समानता है. वहां सफाई करने वाला भी शादी में साथ बैठकर खाना खा सकता है. हमें चीन से आगे जाना है तो हमें न्यूक्लियर दौर में नहीं पड़ना चाहिए. हमें अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

'आज छद्म हिंदूवाद का बोलबाला'
मुफ्ती ने कहा कि हुर्रियत को गाली देना फैशन हो गया है. इससे न तो कोई राष्ट्रवादी बनता है और न ही कोई राष्ट्र विरोधी. आज छद्म हिंदूवाद का बोलबाला है. हमारे लोगों को अच्छे स्कूलों, अस्पतालों की जरूरत है. हिंदू धर्म यह नहीं सिखाता कि क्या खाना है और क्या नहीं खाना है या किसका विरोध करना है. यह हिंदू धर्म नहीं है. मुफ्ती से जब उनके वालिद से अंतर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें भी अपने पिता से डांट भी पड़ती है, वह भी पब्लिक में.

'कश्मीर में शांति का फायदा उठाएं हम'
मुफ्ती ने कहा कि आज तक तो पाकिस्तान से जंग ही होती रही है. लेकिन बात भी होनी चाहिए और यदि अभी शांति है तो हमें उस शांति का फायदा उठाना चाहिए. इतने चुनाव हुए और लोगों ने उनमें हिस्सा लिया. यह अच्छा संकेत है. जब वाजपेयी कश्मीर आए तो उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान से बात करेंगे. इसलिए ताली दो हाथ से ही बजती है.

कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे पर क्या कहा
मुफ्ती से जब पूछा गया कि कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे कब तक फहराए जाते रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि जब तक मीडिया इसे तूल देता रहेगा. उन्होंने उदाहरण दिया कि 15 अगस्त को 25,000 लोगों में तिरंगा बांटा गया, लेकिन उसे नहीं दिखाया गया.

'बीजेपी के साथ आसान नहीं था गठबंधन'
बीजेपी के खिलाफ दिए बयानों और बीते 9-10 महीने के तजुर्बे के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा कि वाजपेयी के साथ अच्छा तजुर्बा था, लेकिन बीजेपी के साथ सरकार बनाना आसन नहीं था. फिर भी हमें दो महीने लगे एजेंडा ऑफ अलायंस तय करने में. हुर्रियत वालों को भी बुलाया गया था. तमाम मुद्दों पर सहमति बनाई गई और सरकार चल रही है. वहां के मंत्री सबसे अच्छे हैं. {mospagebreak}

सिब्बल से नेशनल हेराल्ड पर हुई बात
पहले सत्र में कांग्रेस नेता और पूर्व विधि मंत्री कपिल सिब्बल से बात जारी है. सिब्बल से बातचीत के दौरान 2जी घोटाले और नेशनल हेराल्ड का मामला उठा. उनसे यंग इंडिया कंपनी के एजेएल पर नियंत्रण के बारे में पूछा गया. सिब्बल ने मोदी पर कविता भी लिखी है. जब उनसे यह कविता सुनाने को कहा गया तो वह अंग्रेजी की कविता सुनाने लगे. उनसे हिंदी की कविता सुनाने का आग्रह करने पर बोले- मन की बात तो करते ही हैं मोदी, कभी ढंग की बात भी कर लें.   

शेयर होल्डरों को भेजा गया था नोटिस
जब सिब्बल से पूछा गया कि शेयर होल्डरों को नोटिस क्यों नहीं भेजा गया तो सिब्बल ने सफाई में कहा कि सबको नोटिस दिया गया था. जो लोग दावा कर रहे हैं कि उन्हें सूचना नहीं दी गई, वे असल में शेयरहोल्डर ही नहीं हैं. जब सिब्बल को बताया गया कि जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी कहा है कि उन्हें भी पता नहीं चला तो उन्होंने कहा कि जस्टिस काटजू ने शेयर होल्डर बनने के लिए आवेदन ही नहीं किया है.

क्यों पड़ी यंग इंडियन बनाने की जरूरत
सिब्बल ने ये आरोप सिरे से नकार दिए कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने के लिए यंग इंडियन नाम की कंपनी बनाई. उन्होंने कहा कि यंग इंडियन बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि नेशनल हेराल्ड को रिवाइव किया जा सके. लोन खत्म हो जाए और शेयर अलॉट हो जाएं. उसका मकसद सिर्फ इतना ही था. उन्होंने कहा कि यंग इंडियन के शेयर होल्डर नेशनल हेराल्ड के मालिक नहीं हैं. सेक्शन 25 कंपनी में शेयर होल्डर को पैसा नहीं मिलता.

यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं
सिब्बल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार का नहीं है. यहां तक कि सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसे भ्रष्टाचार का मामला नहीं बताया. उन्होंने इसे धोखाधड़ी बताया है, लेकिन किसी के साथ धोखा नहीं हुआ. सिब्बल ने पलटवार में सवाल किया कि क्या किसी कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. सिब्बल ने कहा कि ऐसे अखबार की मदद करने में कुछ भी बुरा नहीं है, जो कांग्रेस की विचारधारा के करीब हो. जब उनसे पूछा गया कि नेहरू ने कहा था कि हमने बणियागीरी नहीं सीखी, तो क्या सोनिया गांधी तक आते-आते बणियागीरी आ गई? संकेत कांग्रेस में ट्रांसफॉर्मेशन पर था, लेकिन सिब्बल इसे टाल गए.

एजेंडा आज तक: दूसरे दिन का पूरा कार्यक्रम

पहले दिन यह रहा खास
पहले दिन के आखिरी दो सेशन तहरीक-ए-इंसाफ के मुखि‍या और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम रहे. कपिल देव के साथ क्रिकेट पर चर्चा करने के बाद इमरान ने राजनीति पर अपना नजरि‍या और दोनों मुल्कों के संबंधों को लेकर लगातार उठने वाले सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने पीएम मोदी से क्रिकेट सीरीज कराने की भी अपील की.

शिक्षा, घोटालों और विकास पर हुई बात
एजेंडा आज तक के पहले दिन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने श‍िक्षा के एजेंडे पर बात करते हुए अपनी उपलब्धियां गिनवाई और कुछ खामियां भी स्वीकार की. 12वें सेशन में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, संसदीय कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद और प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाने वाले उद्यमी जफर सरेशवाला से बदलते हिंदुस्तान पर बात हुई. इस दौरान मोदी सरकार के 18 महीनों के कामकाज से घोटालों तक का जिक्र हुआ.

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, सोनम कपूर से भी बात हुई. सोनम ने अपनी हालिया फिल्म प्रेम रतन धन पायो के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किया.

ये खबरें भी पढ़ें:

#Agenda15 असहिष्‍णुता के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

#Agenda15 वृंदा करात ने एनडीए सरकार के कामकाज पर उठाए गंभीर सवाल

#Agenda15 संसद के हंगामे पर बोले अश्विनी, सरकार विपक्ष से उम्‍मीद नहीं करे

#Agenda15 कली पुरी ने कहा- खुलकर होगी सभी मुद्दों पर चर्चा

Advertisement
Advertisement