scorecardresearch
 

मोदी ने की थी 50 मिलियन डॉलर की पेशकश: रॉन्‍देवू

आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी पर लगा है एक और इल्जाम. आईपीएल कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी रांदेवू के सीईओ शैलेंद्र गायकवाड़ ने कहा है कि मोदी ने आईपीएल से कोच्चि टीम का दावा वापस लेने के लिए पैसा देने की पेशकश की थी.

Advertisement
X

आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी पर लगा है एक और इल्जाम. आईपीएल कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी रांदेवू के सीईओ शैलेंद्र गायकवाड़ ने कहा है कि मोदी ने आईपीएल से कोच्चि टीम का दावा वापस लेने के लिए पैसा देने की पेशकश की थी.

Advertisement

उन्होंने बीसीसीआई से इसकी शिकायत भी की थी. गायकवाड़ के मुताबिक मोदी कभी नहीं चाहते थे कि वो लोग कोच्चि आईपीएल के लिए दावा करें. गायकवाड़ ने ये भी खुलासा किया शशी थरूर का कोच्चि टीम से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कोच्चि टीम में सुनंदा पुष्कर की हिस्सेदारी सिर्फ पांच फीसदी है.

आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी ने ललित मोदी द्वारा उसके मालिकाना हक को लेकर उठाये गये सवालों का करार जवाब देते हुए उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र गायकवाड़ ने कहा कि उनकी नयी टीम को जानबूझ कर कठिनाई में डाला जा रहा है क्योंकि उसने नीलामी में बड़े बड़े घरानों को पीछे छोड़ कर फ्रेंचाइजी हासिल की. गायकवाड़ ने कहा उनकी फ्रेंचाइजी को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हमने कई बड़े बड़े व्यवसायिक संस्थानों को आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली में पछाड दिया, जिनमें वो भी शामिल हैं जिन्हें मोदी आईपीएल में लाना चाहते थे.

Advertisement

नाराज गायकवाड़ ने कहा, 'हमें गैरजरूरी कार्रवाई में डाला जा रहा है. अगर हमारे दस्तावेज ठीक नहीं थे तो हम आईपीएल की बोली कैसे जीत सकते थे. हमें इस तरह की मुश्किलों में डाला जा रहा है, जो अनुचित है.' उन्होंने कहा कि दावेदारी के दस्तावेजों में साफ-साफ इसके मालिकों के बारे में बताया गया है वरना तो यह नामंजूर हो जाती. गायकवाड़ ने कहा कि दावेदारी करते समय हमने दिये दस्तावेजों में सभी जानकारी दी थी जिसमें पैन कार्ड, पासपोर्ट और अन्य पेशेवर जानकारी दी थी. जो भी जानकारी जरूरी थी, वह दी गयी थी. अचानक कैसे इस फ्रेंचाइजी के मालिकों के बारे में शक व्यक्त किया जा रहा है. {mospagebreak}

गायकवाड़ ने कहा कि हो सकता है कि आईपीएल आयुक्त मोदी इसलिये कोच्चि फ्रेंचाइजी की राह में अड़चन डालना चाह रहे हों ताकि वे अपने पसंद की टीम को आगे ला सकें. गायकवाड़ ने आरोप लगाया कि मोदी ने बैंगलोर में मालिकों के साथ हुई बैठक में बेहद निजी सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा 'हमारी फ्रेंचाइजी के मालिकों के बारे में हमसे काफी निजी सवाल पूछे गये थे, जिनके जबाव देने के लिये हम मानसिक रूप से तैयार भी नहीं थे. जैसे की उन्होंने पूछा आप सुनंदा पुष्कर से कब मिले थे आदि आदि सवाल शामिल हैं जिनका कोई मतलब नहीं था.'

Advertisement

गायकवाड़ ने कहा, 'हमने बैठक में कहा कि जिन सवालों के जवाब अभी हमारे पास नहीं है उन्हें हम जल्द से जल्द ईमेल के जरिये भिजवा देंगे. हमें लगता है कि ज्यादातर सवाल सुनियोजित थे. इससे पहले की हम जवाब देते वे (मोदी) ट्विटर पर चले गये और प्रेस क्रांफ्रेस में कहा कि हमें (गायकवाड़) इस फ्रेंचाइजी के मालिकों के बारे में कुछ मालूम नहीं.' मोदी ने बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि जहां तक कोच्चि आईपीएल टीम का सवाल है इस पर अभी तक सवालिया निशान लगा हुआ है. यहां तक की जिन लोगों ने फ्रेंचाइजी के लिये दस्तावेज प्रस्तुत किये हैं, वे भी नहीं जानते मालिक कौन कौन है.

Advertisement
Advertisement