scorecardresearch
 

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेंगे सबसे अधिक खिलाड़ी

विवादों और नकारात्मक प्रचार के कारण लंबे समय तक चर्चा में रहे राष्ट्रमंडल खेल अब सर्वाधिक भागीदारों का नया रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है क्योंकि शुक्रवार तक 6700 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि कर दी है.

Advertisement
X

Advertisement

विवादों और नकारात्मक प्रचार के कारण लंबे समय तक चर्चा में रहे राष्ट्रमंडल खेल अब सर्वाधिक भागीदारों का नया रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है क्योंकि शुक्रवार तक 6700 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि कर दी है.

उदघाटन समारोह में अब केवल एक दिन बचा है और तब दिल्ली सबसे बड़े खेलों का रिकार्ड बनाएगा यह तय हो गया है. इससे पहले का रिकार्ड मेलबर्न के नाम पर था जहां चार साल पहले हुए राष्ट्रमंडल खेलों में 5766 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

इस बीच विदेशी खिलाड़ियों का हटने का क्रम आज भी जारी रहा. न्यूजीलैंड के टेनिस खिलाड़ी एलेन बेरी ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस ले लिया.

आयोजन समिति के महासचिव ललित के भनोट ने कहा, ‘प्रतिनिधिमंडल पंजीकरण बैठक पूरी होने के बाद हम कह सकते हैं कि दिल्ली 2010 में 6700 खिलाड़ी और टीम अधिकारी भाग लेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अब तक 5800 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी दिल्ली पहुंच गये हैं. आगामी दिनों में और खिलाड़ियों और अधिकारियों के पहुंचने की संभावना है . इस तरह से दिल्ली इतिहास में सबसे बड़े खेलों का आयोजन करेगी.’ आज ही 1300 खिलाड़ी और अधिकारी खेल गांव पहुंचे.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जाक रोगे भी कई अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ उद्घाटन समारोह के लिये यहां पहुंचेंगे. खेल गांव में आज भारतीय दल छाया रहा जिसने कई वालेंटियर और खिलाड़ियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तिरंगा फहराया.

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को उदघाटन समारोह में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है. यह 28 वर्षीय निशानेबाज 619 सदस्यीय दल (379 पुरुष और 240 महिलाएं) की अगुवाई करेगा.

Advertisement
Advertisement