नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज की खुली समीक्षा करने के लिए लोकप्रिय चैनल आजतक ने शुक्रवार को 'मंथन' नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया. अब पीएम मोदी ने 'मंथन' के एक चर्चित वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
नरेंद्र मोदी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह बड़ी बेबाकी से सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं.
'मंथन' के आखिरी सेशन में अमित शाह ने अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा था कि इस दौरान मोदी सरकार देश में निराशा के माहौल को बदलने में कामयाब रही. आजतक के एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी के सवाल के जवाब में शाह ने कहा था कि बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.
देखें, अमित शाह ने और क्या-क्या किए दावे...
On popular demand, sharing @AmitShahOffice speaking at @aajtak Manthan. https://t.co/uLa382fg3m & https://t.co/l2v7oBFRia
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2015