scorecardresearch
 

आज है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टेनिस स्टार का जन्मदिन

ग्रैंड स्लैम में 89% जीत का रिकॉर्ड, 1988 में बीबीसी की ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, बीसवीं सदी की सबसे बेहतरीन महिला टेनिस प्लेयर, 2004 में टेनिस हॉल ऑफ द फेम में शामिल. इतने रिकॉर्ड अकेले बनाने वाली जर्मनी की पूर्व नंबर एक टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ का आज जन्मदिन है.

Advertisement
X
स्टेफी ग्राफ (फाइल फोटो)
स्टेफी ग्राफ (फाइल फोटो)

ग्रैंड स्लैम में 89% जीत का रिकॉर्ड, 1988 में बीबीसी की ओवरसीज स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, बीसवीं सदी की सबसे बेहतरीन महिला टेनिस प्लेयर, 2004 में टेनिस हॉल ऑफ द फेम में शामिल. इतने रिकॉर्ड अकेले बनाने वाली जर्मनी की पूर्व नंबर एक टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ का आज जन्मदिन है.

Advertisement

14 जून 1969 को मैनहेम,तात्कालीन पश्चिम जर्मनी में कार और इंश्योरेंस एजेंट माता-पिता हेदी शाल्क और पीटर ग्राफ के घर जन्मी ग्राफ ने पहली बार 3 साल की उम्र में रैकेट पकड़ा था. तथा ग्राफ चार साल की उम्र में पहली बार कोर्ट पर उतरीं और पांच साल की उम्र में पहला टूर्नामेंट खेला.

ग्राफ के पहले कोच उनके पिता पीटर ग्राफ थे. ग्राफ ने 1982 में यूरोपियन चैंपियन 12's और 18's जीता. ग्राफ ने अपने पूरे करियर में कुल $2,18,95,277 की कमाई की जो कि अपने समय में सबसे ज्यादा कमाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड था.

ग्राफ ने 22 अक्टूबर 2001 को टेनिस स्टार आंद्रे अगासी से शादी की. उनके दो बच्चे बेटा जेडन गिल और बेटी जैज एली हैं. ग्राफ लास वेगास में पति बच्चों तथा अपनी मां, भाई और भाई के चार बच्चों के साथ रहती हैं.ग्राफ का एक 'चिल्ड्रेन फॉर टुमारो' नाम का एनजीओ भी है, जिसके अंतर्गत युद्ध तथा अन्य विभीषिकाओं से बर्बाद हुए बच्चों की मदद की जाती है.

Advertisement

आइए आपको बताते हैं स्टेफी की कुछ महान उपलब्धियां-

1.स्टेफी ग्राफ ने अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीते, इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम. मारग्रेट कोर्ट के बाद. 11 डबल्स खिताब भी जीते.

2.1968 में ओपेन युग की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा मेजर जीत वाली खिलाड़ी.(महिला-पुरुष) दोनों श्रेणियों को मिलाकर.

3.एक ही कैलेंडर साल में चारों ग्रैंड स्लैम सिंगल्स और ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली पहली और इकलौती खिलाड़ी (महिला-पुरुष) दोनों श्रेणियों को मिलाकर.

4.कुल 377 हफ्तों तक नंबर वन रहने का विश्व रिकॉर्ड. किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे लंबे समय तक नंबर एक पर रहने का रिकॉर्ड (महिला-पुरुष) दोनों श्रेणियों को मिलाकर. लगातार 186 हफ्तों तक नंबर एक रहने का रिकॉर्ड.

5.करियर में 107 सिंगल्स टाइटल जीतकर अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा सिंगल्स जीतने में क्रिस एवर्ट और मार्टिना नवरातिलोवा के बाद तीसरी खिलाड़ी. (महिला-पुरुष) दोनों श्रेणियों को मिलाकर.


6.चारों ग्रैंड स्लैम को कम से कम चार बार जीतने वाली इकलौती खिलाड़ी.अपने करियर में छह फ्रेंच ओपेन सिंगल्स, सात विम्बल्डन, चार ऑस्ट्रेलियन ओपेन पांच यूएस ओपेन सिंगल्स जीते.


7.इकलौती प्लेयर जिसने चार अलग-अलग तरह के कोर्ट(रिबाउंड ऐस, ग्रास, क्ले, और डेकोटर्फ) पर खेलते हुए ग्रैंड स्लैम पूरा किया.

8.1987 फ्रेंच ओपेन से लेकर 1998 फ्रेंच ओपेन तक लगातार 13 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स के फाइनल में पहुंची जिनमें से नौ को जीता

Advertisement

9.1988 के ऑस्ट्रेलियन ओपेन से लेकर 1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपेन तक लगातार पांच ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीते.

10.1988 के ऑस्ट्रेलियन ओपेन से लेकर 1989 के यूएस ओपेन तक यानि कि दो कैलेंडर साल में कुल आठ में से सात ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीते. सिर्फ 1989 का फ्रेंच ओपेन हारी. कुल 31 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स के फाइनल तक पहुंची.

Advertisement
Advertisement