राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नीतीश कुमार पर सांप्रदायिक ताकतों के साथ रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि केवल कांग्रेस ही बिहार का सर्वागीण विकास कर सकती है.
मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभाएं करने आये गहलोत ने कहा, ‘नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहते हुए भी बिहार के विकास का दावा कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि बिहार का सर्वागीण विकास सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गहलोत ने दावा किया कि केंद्र में संप्रग की सरकार ने विकास कार्य के लिए बिहार पर विशेष ध्यान देते हुए वित्तीय मदद दी है.