scorecardresearch
 

इमरान ने PM मोदी से की भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की बात

इमरान खान ने कपिल देव की तारीफ करते हुए कहा कि कपिल ने भारतीय क्रिकेट को काफी बदला. दोनों मुल्क हमेशा दुश्मन नहीं रह सकते. पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों के फैंस हैं. खासतौर पर वहां सचिन तेंदुलकर के फैन ज्यादा हैं. सचिन और सुनील गावस्कर की तुलना पर उन्होंने कहा कि गावस्कर जैसे खतरनाक बॉलिंग अटैक का सामना सचिन ने नहीं किया है, लेकिन वह महान क्रिकेटर हैं.

Advertisement
X
एजेंडा आज तक के 14वें सेशन में दो दिग्गज क्रिकेटर आमने-सामने थे
एजेंडा आज तक के 14वें सेशन में दो दिग्गज क्रिकेटर आमने-सामने थे

Advertisement

एजेंडा आज तक के 14वें सेशन में दो दिग्गज क्रिकेटर आमने-सामने थे. अपने-अपने देशों को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव और इमरान मंच पर थे. दोनों ने अपनी पुरानी यादें ताजा की और कुछ किस्से भी शेयर किए. आतंकवादियों के सवाल पर इमरान ने कहा कि चंद लोगों से पूरे पाकिस्तान के बारे में राय ना बनाएं. हर मुल्क में ऐसे कुछ लोग होते हैं. ये लोग प‍ाकिस्तान का चेहरा नहीं बन सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कराने के सवाल पर कपिल देव ने कहा कि कोई ख‍िलाड़ी नहीं चाहता कि मैच न हो. दोनों टीमें खेलना चाहती हैं, लेकिन आप अपनी सरकार की पॉलिसी के खिलाफ नहीं जा सकते. सरकार की मंजूरी के बाद ही दोनों देश खेल सकते हैं. इमरान बोले, 'मैंने मोदी जी से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को मंजूरी देने के लिए कहा तो इस पर वे मुस्कुराए. उनसे मेरी बात सकारात्मक रही है.'

Advertisement

इमरान खान ने कपिल देव की तारीफ करते हुए कहा कि कपिल ने भारतीय क्रिकेट को काफी बदला. दोनों मुल्क हमेशा दुश्मन नहीं रह सकते. पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों के फैंस हैं. खासतौर पर वहां सचिन तेंदुलकर के फैन ज्यादा हैं. सचिन और सुनील गावस्कर की तुलना पर उन्होंने कहा कि गावस्कर जैसे खतरनाक बॉलिंग अटैक का सामना सचिन ने नहीं किया है, लेकिन वह महान क्रिकेटर हैं.

कपिल देव ने बताया कि जब वे क्रिकेट खेलते थे तो सोचते थे कि इमरान में ऐसा क्या है कि सारी लड़कियां उन पर ही मरती हैं. वह उनके जैसे बाल बनाने की कोश‍िश किया करते थे. इमरान ने कहा कि भारत की 1983 वर्ल्ड कप की जीत पाकिस्तान की 1992 की जीत से बड़ी थी. 1983 में वेस्टइंडीज की टीम जितनी खतरनाक थी, पहले कभी नहीं थी. कपिल ने जावेद मियांदाद को जज्बाती और जबरदस्त ख‍िलाड़ी बताया.

सचिन>

Advertisement
Advertisement