scorecardresearch
 

BJP को उम्मीद, पहली परीक्षा में पास होंगे नरेंद्र मोदी

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं. पंचायत आज तक में मोदी की इस पहली परीक्षा पर भी चर्चा हुई. चर्चा में शामिल थे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस नेता संजय निरुपम, एनसीपी नेता तारिक अनवर और जेडीयू सांसद केसी त्यागी.

Advertisement
X
Dharmendra pradhan
Dharmendra pradhan

नरेंद्र मोदी सरकार को बने 100 दिन हो गए हैं. जनता में एनडीए सरकार की लोकप्रियता बढ़ी है या घटी है, इसका पता आगामी विधानसभा चुनाव से भी लगाया जाएगा. हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं. पंचायत आज तक में मोदी की इस पहली परीक्षा पर भी चर्चा हुई. चर्चा में शामिल थे पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कांग्रेस नेता संजय निरुपम, एनसीपी नेता तारिक अनवर और जेडीयू सांसद केसी त्यागी.

Advertisement

सवाल: चार राज्यों में से कितने राज्य आप हथिया पाएंगे? 100 दिनों में जो कुछ किया है वो चार राज्यों को जिता पाने में कितना कामयाब होगा?
धर्मेंद्र प्रधान (पेट्रोलियम मंत्री):
चुनावों में क्या नतीजा आएगा वो जनता ही तय करेगी. तीन महीने पहले जो लोकसभा के नतीजे आए हैं उससे हमें उम्मीद है कि तीन राज्यों में बीजेपी ही जीतेगी.

सवाल: लोकसभा में करारी हार के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस में बेचैनी है.
संजय निरुपम (कांग्रेस नेता):
जहां तक गठबंधन की बात है तो कोई बेचैनी नहीं है. हम एनसीपी के साथ पिछले 15 साल से हैं. बेचैनी मीडिया में है. जहां तक चुनावों की बात है तो मोदी से लोगों का मोहभंग होने लगा है. हमें उपचुनावों में तीन सीटें मिली हैं. महंगाई और विकास के मुद्दे पर मोदी सरकार सत्ता में आई, लेकिन 100 दिनों में कुछ होते हुए नहीं दिखा. आने वाले चुनावों में कांग्रेस तीनों राज्यों में अपनी जीत सुनिश्चित करेगी.

Advertisement

सवाल: एनसीपी बीच-बीच में कंफ्यूज नजर आती है. कांग्रेस के साथ गठबंधन में होते हुए भी बीच-बीच में मोदी की तारीफ कर देती है.
तारिक अनवर (एनसीपी महासचिव):
हमने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है और हम उन विरोधी दलों में से नहीं, जो मोदी का सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध करते हैं. किसी भी सरकार को आंकने का पैमाना चुनाव होता है. हम लोकसभा चुनाव हार गए. लेकिन उत्तराखंड और बिहार में जो उपचुनाव हुए उससे साफ है कि चुनाव हमारे पक्ष में आएंगे.

सवाल: मोदी जी अच्छे हैं या बुरे?
तारिक अनवर:
जहां पर वो अच्छे‍ हैं हम उनकी तारीफ करते हैं.

सवाल: आप आंख मूंदकर मोदी की बुराई करते हैं?
केसी त्यागी (जेडीयू सांसद):
आपका आरोप गलत है. पिछले 100 दिन का समय किसी सरकार को आंकने के लिए ठीक नहीं है. बैंक खाते और नॉर्थ ईस्टर्न राज्यों के लिए वे जो योजनाएं लाएं हैं हम उनका समर्थन करते हैं. लेकिन जिस तहर से सांप्रदायिकता और खास पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है वो ठीक नहीं है. मोदी सरकार ने कहा था कि गन्ना किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर फायदा देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मोदी राज में भी गन्ना किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

Advertisement

सवाल: तो देश के सामने राहुल गांधी विकल्प हैं?
संजय निरुपम:
राहुल गांधी कमान संभालेंगे और देश का नेतृत्व करेंगे.

सवाल: सहयोगी पार्टियों को राहुल गांधी का नेतृत्व कबूल होगा?
तारिक अनवर:
राहुल गांधी के नेतृत्व पर हमने अभी कुछ नहीं सोचा है. समय आया तो देखेंगे लेकिन विपक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए. हमने वो दिन भी देखें हें जब विपक्ष में बीजेपी के दो सदस्य बैठते थे. देश की जनता समझदार है. वो सही समय पर सही फैसला लेगी.

सवाल: विपक्ष आपकी प्राथमिकताओं पर सवाल उठा रहा है?
धर्मेंद्र प्रधान:
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन साल पहले भारत सरकार से कहा था कि SC की देखरेख में कालेधन को लेकर SIT बनाए, लेकिन सरकार उसे नजरअंदाज करती रही और फाइल पर बैठी रही. लेकिन मोदी सरकार ने पहले ही दिन SIT गठित कर दी. गन्ना किसानों के लिए जो भी अच्छा हो सकता है, हमने वो कदम उठाए हैं.

Advertisement
Advertisement