scorecardresearch
 

'आजतक' की 'पंचायत' में CM योगी पेश करेंगे विकास का एजेंडा, अखिलेश समेत कई दिग्गज भी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को तकरीबन डेढ़ महीना पूरा हो गया है. इस दौरान सरकार ने अपने फैसलों से जहां आने वाले पांच साल के अपने एजेंडे की झलक दी, वहीं राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर सामाजिक-आर्थिक मसलों में आमूलचूल बदलाव लाने की कवायद भी शुरू की.

Advertisement
X
आज सुबह 10.45 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत
आज सुबह 10.45 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत

Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को तकरीबन डेढ़ महीना पूरा हो गया है. इस दौरान सरकार ने अपने फैसलों से जहां आने वाले पांच साल के अपने एजेंडे की झलक दी, वहीं राज्य की कानून व्यवस्था से लेकर सामाजिक-आर्थिक मसलों में आमूलचूल बदलाव लाने की कवायद भी शुरू की.

प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई बीजेपी सरकार योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैसे उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएगी? बिजली, पानी, किसान और मकान के मुद्दे पर क्या है उसकी योजना? गौ-रक्षा और मंदिर जैसे मुद्दे और विकास का एजेंडा कैसे चलेगा साथ-साथ? क्या तीन तलाक जैसे मुद्दे पर निर्णायक कदम उठाएगी सरकार और सरकार के कामकाज में कैसी होगी विपक्ष की भूमिका? इन जैसे तमाम सवालों पर 'पंचायत आजतक' में होगा मंथन.

5 मई यानी शुक्रवार को लखनऊ के होटल ताज में 'उत्तर प्रदेश विकास पंचायत' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी कैबिनेट के तमाम दिग्गज मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अहम मसलों पर अपनी बात रखेंगे. सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होने वाली ये पंचायत रात 8 बजे तक चलेगी.

Advertisement

10.45 बजेः स्वागत भाषण
11.00-11.30 बजेः कैसे बनेगा उत्तम प्रदेश?
वक्ताः केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

11.30-12.00 बजेः कैसे बनेगा उत्तम प्रदेश?
वक्ताः दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

12.00-12.45 बजेः बिजली, पानी, मकान और किसान!
वक्ताः श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री, यूपी
सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री, यूपी
सुरेश खन्ना, शहरी विकास मंत्री, यूपी
सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, यूपी
सुरेश राणा, राज्यमंत्री, गन्ना विकास, चीनी मिलें, औद्योगिक विकास

12.45-13.30 बजेः यही है राइट च्वाइस!
वक्ताः स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम, रोजगार, समन्वय मंत्री
रीता बहुगुणा जोशी, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री
ब्रजेश पाठक, विधायी, न्याय, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री

13.30-14.00 बजेः भोजनावकाश

14.00-14.30 बजेः विकास का एजेंडा
वक्ताः धर्मपाल सिंह, सिंचाई मंत्री
एसपी सिंह बघेल, पशुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य पालन मंत्री
स्वतंत्रदेव सिंह, परिवहन और ऊर्जा राज्य मंत्री
लक्ष्मी नारायण चौधरी, डेयरी विकास, धार्मिक मामले, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज मंत्री

14.30-15.15 बजेः गौ रक्षा, मंदिर और विकास!
वक्ताः साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री
नरेश अग्रवाल, राज्यसभा सांसद, समाजवादी पार्टी
प्रमोद तिवारी, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस
जफरयाब जिलानी, संयोजक, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी

15.15-16.00 बजेः मेरे सपनों का यूपी
वक्ताः मालिनी अवस्थी, लोक गायिका
मुनव्वर राणा, शायर
पंडित छन्नूलाल मिश्रा, शास्त्रीय गायक

16.00-16.30: महिला शक्ति
वक्ताः स्वाति सिंह, महिला कल्याण राज्य मंत्री
गरिमा सिंह, विधायक, बीजेपी
अदिति सिंह, विधायक, कांग्रेस
अराधना मिश्रा, विधायक, कांग्रेस

Advertisement

16.30-17.15 बजे: यूपी के अच्छे दिन आ गए?
वक्ताः सिद्धार्थ नाथ सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
अभिषेक मिश्रा, नेता, समाजवादी पार्टी
पी एल पूनिया, नेता, कांग्रेस

17.15-18.00 बजेः 3 तलाक-योगी दिलाएंगे इंसाफ?
वक्ताः मोहसिन रजा, राज्यमंत्री, विज्ञान एवं तकनीकी, मुस्लिम वक्फ और हज
मौलाना कल्बे जव्वाद, मुस्लिम धर्मगुरु
शाइस्ता अंबर, अध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड
मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, मुस्लिम धर्मगुरु

18.00-19.00: विपक्ष का एजेंडा?
वक्ता: अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी

19.00-20.00- की-नोट समापन भाषण
वक्ताः योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी

20 बजेः रात्रिभोज

Advertisement
Advertisement