scorecardresearch
 

पंचायत आजतक में बोले योगी- करेंगे 1 लाख 30 हजार पुलिसवालों की भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

पंचायत आजतक में कानून व्यवस्था से लेकर एंटी रोमियो तक हर मुद्दे से जुड़े सवालों पर योगी आदित्यनाथ अपनी स्पष्ट राय रखी. पढ़िए यूपी के सीएम से रोचक सवाल-जवाब...

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत आजतक में खुलकर अपनी राय रखी, तो हर मुद्दे पर सवालों के जवाब दिए. कानून व्यवस्था से लेकर एंटी रोमियो तक हर मुद्दे से जुड़े सवालों पर योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्पष्ट राय रखी. पढ़िए यूपी के सीएम से रोचक सवाल-जवाब...

सवाल- जब से सीएम बने हैं तब से चर्चा है कि सुबह-सुबह ही मीटिंग शुरू जाती है. क्या ये मुख्यमंत्री बनने का शुरुआती जोश है?
जवाब - मेरी ये दिनर्चा है. गोरखपुर में भी मेरी यही दिनचर्या थी. वहां गौ शाला और मंदिर हैं, तो लखनऊ में गौशाला और मंदिर नहीं है. जो अवसर मुझे मिला है उसका उपयोग मैं यूपी को मंदिर बनाने में कर रहा हूं.

सवाल- यूपी की सड़कों पर काफी गड्ढे हैं. एक महीने में कैसे भरेंगे?
जवाब- भर देंगे. एक महीने में. आप कैमरा लेकर जाइए. हम चाहते हैं कि मीडिया सामने आए. ताकf जागरूकता फैले. आपकी टीम जाकर देखे. हमें मदद मिलेगी. मैं प्रतिदिन न्यूज चैनलों और अखबारों को स्कैन करता हूं और पता लगाता हूं कि मामला क्या है.

Advertisement

गोरखपुर के स्थानीय निवासी ने आजतक से कहा- सीएम योगी नए सूर्य का उदय हैं.

एंटी रोमियो पर एक छात्रा ने कहा- पहले से काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. योगी के आने के बाद एंटी रोमियो से शोहदों और मनचलों पर काफी लगाम लगी है. हम चाहते हैं कि ऐसी व्यवस्था हो कि लड़कियां सुरक्षित रहें.

सवाल - एंटी रोमियो पर क्या कहते हैं? पति-पत्नी और भाई-बहन को भी उठक बैठक करा देती है पुलिस.
जवाब- एंटी रोमियो की आवश्यकता यूपी को थी और अब भी है. एंटी रोमियो से मनचले और आवारा लड़कों पर सख्ती होगी. इसके लिए हमने गाइडलाइन जारी की थी. एंटी रोमियो का अर्थ था कि व्यस्त जगहों और बाजार में सिविल ड्रेस में महिला पुलिस होगी और शोहदों के खिलाफ एक्शन लेगी. अब तक 15 हजार से ज्यादा कार्रवाई हुई है. 500 मामलों में पुलिस ने एक्शन लिया है. ये अभी भी चलेगा. चुनाव प्रचार के दौरान हमने महसूस किया कि यूपी को एंटी रोमियो की आवश्यकता है. कुछ गलतियां पुलिस से हुई तो हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया.

फेसबुक से शादाब मुस्तफा का सवाल- एनसीआर में बिल्डर लोगों के पैसे लेकर बैठे हैं. घर नहीं दे रहे हैं. उनके खिलाफ क्या एक्शन लेंगे.
जवाब - नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बॉयर्स आए थे. हम उनसे बातचीत कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को सरकार दूर करेगी. यूपी में रीयल एस्टेट कानून लागू है. पहले हम बात कर रहे हैं. अगर नहीं सुलझा मामला तो सरकार इस पर कड़ा एक्शन लेगी.

Advertisement

बनारस के कांग्रेसी पार्षद ने आजतक से कहा- मुख्यमंत्री एक महीने के अंदर आईपीडीएस के काम में तेजी लाए. अब तक के काम के लिए मैं उन्हें 10 में 10 नंबर देता हूं.
एक अन्य नागरिक ने कहा- मुख्यमंत्री से निवेदन है कि कानून व्यवस्था को और टाइट करें.

सवाल- यूपी में बाबुओं की एक इमेज है. कैसे बदलेंगे इसे?
जवाब- बिल्कुल बदलेगा और ऐसा होगा. पुलिस भर्तियां होंगी. हमने नया प्रारूप सुप्रीम कोर्ट को सौंपा है, जिसे कोर्ट ने मंजूर किया है. पुलिस की 1 लाख 30 हजार भर्तियां होंगी. इससे हमें कानून व्यवस्था को ठीक करने में मदद मिलेगी. पहले चरण में पुलिस की तीस हजार भर्ती होगी.

अगला सवाल फेसबुक से - सबसे कामयाब लोगों की श्रेणी में योगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. क्या अब लोग अपने बच्चों को योगी बनाएंगे?
जवाब- मैं इस बात से चिंतित था कि देश में संतों और योगियों की संख्या कम हो रही है. अगर हर परिवार हमें एक सदस्य दें तो ये कमी पूरी हो जाएगी, लेकिन इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना चाहिए. वो एक निष्काम कर्मयोगी हैं. संन्यास का मतलब स्वालंबन से है. रामदेव यही कर रहे हैं. मुझे जो मौका मिला है. हम करेंगे.

सवाल- पहले और आज के योगी में काफी बदलाव आया है.
जवाब- मैं बदला नहीं हूं. जैसा पहले था वैसा ही हूं. पहले गोरखपुर के बारे में सोचता था. अब यूपी के बारे में सोचता हूं. आपको लगता नहीं कि यूपी को अपराध मुक्त करने की बात कर रहे हैं तो कई लोगों को बुरा लग रहा है. अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई और एंटी रोमियो से बहुत लोगों को बुरा लगा. बिना आक्रामकता के ऐसा नहीं हो सकता.

Advertisement

सवाल- कब आपको लगा कि आप यूपी के सीएम हो सकते हैं?
जवाब- कभी सोचा नहीं था. न अभिलाषा थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष हम लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते थे. 4 या 5 मार्च को विदेश मंत्री का फोन आया कि संसदीय दल पोर्ट ऑफ स्पेन जा रहा है. आप चाहें तो जा सकते हैं. मेरा पासपोर्ट जमा हो गया था. लेकिन वापस हो गया. मुझे आश्चर्य हुआ. मैंने सोचा कि तीसरी बार खारिज हो गया. पहले दो बार मैंने ही मना कर दिया था. फिर मैंने सोचा कि ऐसा क्यों हुआ. विदेश मंत्री ने मुझे बताया कि स्वयं प्रधानमंत्री ने मना किया है. 14-15 को मैं दिल्ली पहुंचा. संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे बुलाया. सवा दस बजे मीटिंग हुई. उनसे मिलने गए. परिणामों की समीक्षा हुई. अगले दिन मैं गोरखपुर में था. फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोन आया. उन्होंने कहा कि आप गोरखपुर क्यों चले गए. मैंने कहा कि अगर कोई बात है तो फोन पर बता दीजिए. उन्होंने कहा कि ठीक है आप वहीं रहिए. मैं चार्टर प्लेन भेज रहा हूं आप आ जाइएगा. जब मैं आया तो उन्होंने मुझे बताया कि आपको यूपी जाना है और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी है. शपथ ग्रहण के एक दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे इस बारे में अवगत कराया.

Advertisement

लखनऊ से सवाल- विकास कार्यों के लिए पैसे कहां से लाएंगे?
जवाब- हमने पैसे की व्यवस्था की है. अगर रामदेव 10 हजार करोड़ का बिजनेस कर सकते हैं, तो हम भी यूपी को बदल सकते हैं. हमने फालतू खर्चों पर रोक लगा दी है. हम पर सिर्फ किसानों के कर्ज का भार नहीं है. सातवें पे कमीशन का भी भार है. फालतू की लोक लुभावन योजनाओं पर रोक लगाने के बाद हम हर साल 10 से 12 हजार करोड़ की बचत करेंगे. हम आने वाले दो वर्ष के दौरान राज्य के कर्ज को चुकता करेंगे. शिक्षा, बिजली और कानून को अच्छा बनाएंगे.

सवाल- गाय पर एक दिन का 60 रुपया खर्च आता है. गाय की देखभाल न कर पाने वाले गायों का क्या करेंगे. उनके रखवालों की कैसे मदद करेंगे?
जवाब- प्रभावी ढंग से इस पर काम करेंगे. बुंदेलखंड में एक प्रथा है. लोग गायों को छोड़ देते हैं. इसके लिए हम कार्य योजना तैयार कर रहे हैं. सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए. इसके लिए हमने एंटी भू-माफिया कानून बनाया है. गौ चर भूमि को माफियाओं से छुड़ाएंगे. इसे गांवों को देंगे ताकि गायों की देखभाल के लिए इसका यूज किया जा सके. सरकार इस काम को नहीं कर सकती. लखनऊ से बलिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस को लेकर भी हमारी कार्ययोजना है. गौ तस्करी रोकने की बात कही है और इस पर पूरी तरह रोक लगाएंगे. किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे. मुझे लगता है कि हर जगह पर गौ रक्षकों ने अपराध नहीं किया है. हम किसी व्यक्ति को गौकशी करने की छूट नहीं दे सकते. गौरक्षा के लिए काम करने वाले लोगों से अपील है कि कानून को हाथ में न लें. सरकार को जानकारी दें. हम एक्शन लेंगे.

Advertisement

सवाल- क्या योगी से भारत की सेक्युलर छवि बदली है?
जवाब- ये आशंकाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी थी. देखिए हम लोग जिस मिशन से जुड़े हैं. उसमें भेदभाव के लिए जगह नहीं है. पूरी मजबूती से हम कहेंगे कि यूपी की सरकार सबको सुरक्षा देगी. अगर कोई यह सोच रहा है कि पुरानी परंपरा की दुहाई देकर चल जाएगा तो नहीं चलेगा. टीका और टोपी से मुक्त होकर सबके लिए काम करेंगे. मुझे काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. भेद नहीं होगा. यूपी में विकास और सुशासन स्थापित करेंगे. अराजकता न फैलाएं पुरानी आदतों को ठीक कर लें.

सवाल- यूपी में शराबबंदी करेंगे?
जवाब- मुझे लगता है कि अभी एक काम हमने हाथ में लिया है. आप जिम्मेदारी न बढ़ाएं. अभी एक काम होने दीजिए. फिर हम सोचेंगे.

सवाल- क्या योगी के समर्थकों को कानून तोड़ने की इजाजत होगी?
जवाब- बिल्कुल नहीं. जो लोग भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें चेतावनी दूंगा कि उनको छोड़ेंगे नहीं. टीका, फर्जी गमछा और भगवा पहनकर हिंदू संगठनों को बदनाम न करें. कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे.

Advertisement
Advertisement