जामा मस्जिद के करीब गोलीबारी की घटना में दो विदेशी नागरिकों के घायल होने के बाद दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले कुछ देशों ने भले ही अपने खिलाड़ियों के लिये चेतावनी जारी की हो लेकिन आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि इस घटना से सीधे इन खेलों का कुछ लेना देना नहीं है और आस्ट्रेलिया तथा ब्रिटेन सहित सभी 71 देशों के खिलाड़ी भाग लेने भारत आ रहे हैं.
कलमाड़ी ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेलों के मुख्य मीडिया सेंटर के लांच के अवसर पर कहा, ‘विदेशों से आने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे इसके लिये विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. खिलाड़ियों के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद खेलगांव पहुंचाने और वहां स्टेडियम तक ले जाने के बीच सुरक्षा के पूरे प्रबंध किये जा रहे हैं.’
कलमाड़ी से पूछा गया था कि जामा मस्जिद के करीब कल गोलीबारी की घटना में दो विदेशी नागरिकों के घायल होने के बाद कुछ देशों ने परामर्श जारी किये हैं. ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आज अपने नागरिकों को यात्रा संबंधी परामर्श जारी करके उन्हें अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से पहले आतंकी हमले के खतरे के प्रति चेताया है.
कलमाडी ने कहा कि फिर भी रोजाना सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन खेलों के सभी दल प्रमुखों की हाल में सुरक्षा अधिकारियों से हुई बैठक में खेलों के दौरान दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था से सब पूरी तरह से संतुष्ट थे.
कलमाडी ने कहा कि आयोजन समिति के पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि कोई देश गोलीबारी की घटना के कारण नहीं आ रहा.
एक सवाल के जवाब में कलमाड़ी ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मेरी बात हुई है वे अपना बड़ा दल दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भेज रहे हैं.’ {mospagebreak}
वहीं, गोलीबारी की घटना के संदर्भ में कलमाड़ी ने पुलिस आयुक्त वाईएस डडवाल से मुलाकात की और सुरक्षा संबंधित मुद्दे पर चर्चा की.
कलमाड़ी पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने पुलिस प्रमुख से चर्चा की क्योंकि कई देशों ने कल की घटना के बाद सुरक्षा हालातों पर चिंता व्यक्त की है.
तीन अक्टूबर से राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया जायेगा. इस घटना के बाद कलमाड़ी ने कहा कि उन्होंने कई राष्ट्रमंडल देशों से बात की हैं और कोई भी चिंतित नहीं है.
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपने नागरिकों को ट्रैवल संबंधित सलाह जारी करते हुए उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से पहले आतंकी हमले के खतरे के प्रति आगाह किया है.
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने सीनियर पुलिस अधिकारी से कल पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की थी और इस घटना के बाद सुरक्षा हालातों की समीक्षा की थी.