इंडिया टुडे ग्रुप के महा आयोजन 'सफाईगीरी की धुन, सिंगेथॉन एंड अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. समारोह में संगीत के सबसे बड़े सितारे अपनी तान से पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी भी इसमें शिरकत करने पहुंचे. वह क्लीन इंडिया अवॉर्ड्स के विजेताओं को सम्मानित करने वाले हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी को वन मैन आर्मी बताया. उन्होंने कहा कि उनके पास विचारों का भंडार है. सफाई का यह विचार साधारण जरूर है, लेकिन क्रांतिकारी है. गंदगी राष्ट्रीय शर्म है. सफाई अभियान एक आंदोलन है.
इंडिया टुडे ग्रुप का कार्यक्रम 'सफाईगीरी' देखें LIVE
'सफाईगीरी' अभियान के तहत अब तक जिन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है, वे इस तरह हैं:
---आर. वासुदेवन को सफाईगीरी टेक आइकॉन अवॉर्ड
---ERAM सॉल्यूशन को सफाईगीरी टॉयलेट टाइटन अवॉर्ड
---'मैलहेम' को सफाईगीरी गार्बेज गुरु अवॉर्ड
---नांदी फाउंडेशन को सफाईगीरी वॉटर वॉरियर अवॉर्ड
---चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को देश के सबसे स्वच्छ पार्क का सफाईगीरी अवॉर्ड
---दिल्ली के कनॉट प्लेस को देश के सबसे स्वच्छ बाजार का सफाईगीरी अवॉर्ड
---गंगटोक को देश के सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन का सफाईगीरी अवॉर्ड
---पश्चिम बंगाल के नदिया जिला को कम्यूनिटी मोबलाइजर का सफाईगीरी अवॉर्ड
---पीरामल फाउंडेशन को कॉरपोरेट ट्रेलब्लेजर का सफाईगीरी अवॉर्ड
---तिरुपति को सबसे स्वच्छ मंदिर के शहर का सफाईगीरी अवॉर्ड
---वाराणसी के अस्सी घाट को सबसे स्वच्छ घाट का सफाईगीरी अवॉर्ड
---कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल को सबसे स्वच्छ स्मारक का सफाईगीरी अवॉर्ड
---अंडमान-निकोबार के हैवलॉक द्वीप को सबसे स्वच्छ समुद्र तट का सफाईगीरी अवॉर्ड
सफाई से भाग जाते हैं रोग: उदित नारायण
गायक उदित नारायण ने समारोह में साफ-सफाई की अहमियत के बारे में कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहां से रोग भाग जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने भी दो बार सफाई अभियान में हिस्सा लिया है. मैं आगे भी सफाई के अभियान से जुड़ा रहूंगा.
पापोन के बिहू गीतों पर झूम उठे लोग
असम के गायक पापोन ने खास तौर पर बच्चों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि असम में खुद को 'पापोनिस्ट' कहने वाले बच्चे लोगों को सफाई के गुर सिखाते हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बिहू गीत भी सुनाए. पापोन ने लोगों से वादा किया कि आप स्वच्छता का संदेश फैलाएं, ज्यादा से ज्यादा टॉयलेट बनाएं, मैं वहीं आकर गाना गाऊंगा.
दलेर ने सबको झूमने पर किया मजबूर
कार्यक्रम में गायक दलेर मेहंदी ने सफाई पर एक शानदार गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया. दलेर ने 'पूरा लंदन ठुमकदा' की तर्ज पर जब 'सफाई की भैंण दी...' गाया, तो सभी के होठों पर मुस्कान तैर गई.
'सफाईगीरी' अभियान में लता मंगेशकर का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर मशहूर गायिका लता मंगेशकर का संदेश सुनाया गया. उनका संदेश था, 'हम उस देश के वासी हैं, जहां मां की पूजा की जाती है. वहां गंदगी होना और सफाई न रखना तो मां का अपमान करने की तरह है.'
हमें स्वच्छ रहने से कोई नहीं रोक सकता: अरुण पुरी
कार्यक्रम के स्वागत भाषण में इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने कहा कि अगर 125 करोड़ भारतीय यह तय कर लें कि गंदगी नहीं फैलानी है, तो दुनिया की कोई ताकत हमें स्वच्छ रहने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक बड़ा प्रयोग है और प्रधानमंत्री ने देश के लिए एक नया लक्ष्य तय किया है.
अरुण पुरी ने आगे कहा, 'गांधी स्वच्छता को महत्व देते थे. यह समस्या नहीं, समाधान बननी चाहिए. सरकार अकेले अब समस्या नहीं सुलझा सकती, इसके लिए जनता को भी भागीदार बनना होगा.' खुले में शौच की समस्या को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश की आधी आबादी की शौचालय तक पहुंच नहीं है. हमें सफाई और स्वच्छता की ओर माइंडसेट को बदलना होगा.
'सफाईगीरी' समारोह से जुड़ने वाले कलाकारों में शान, सोनू निगम, कैलाश खेर, उदित नारायण जैसी हस्तियां शामिल हैं. 2 अक्टूबर के मौके पर स्वच्छता का संदेश देने वाले इस आयोजन पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं.
स्वच्छता के लिए इंडिया टुडे ग्रुप की मुहिम
पीएम मोदी ने पिछले 25 दिसंबर को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप को नॉमिनेट किया था. इंडिया टुडे ग्रुप इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रहा है. आठ घंटे के इस LIVE कार्यक्रम का मकसद है सफाई के प्रति देशवासियों को जागरूक करना.
13 कैटेगरी में दिए जाएंगे पुरस्कार
इस मौके पर स्वच्छता के क्षेत्र में शानदार काम करने वालों को इंडिया टुडे ग्रुप सम्मानित करेगा. इसके लिए 13 कैटेगरी बनाई गई है, जिसमें सबसे साफ हिल स्टेशन, सबसे साफ धरोहरें, सबसे साफ बीच, सबसे साफ घाट, सबसे साफ धार्मिक स्थान जैसी कैटेगरी शामिल है. इन सभी कैटेगरी के विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे.
पापोन के बिहू गीतों पर झूम उठे लोग
असम के गायक पापोन ने खास तौर पर बच्चों से सफाई अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि असम में खुद को 'पापोनिस्ट' कहने वाले बच्चे लोगों को सफाई के गुर सिखाते हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बिहू गीत भी सुनाए.
रॉक गार्डन को सबसे स्वच्छ पार्क का सफाईगीरी अवॉर्ड
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को सभी पार्कों में सबसे साफ-सुथरा पाया गया. यहां रोजाना आने वाले लोगों की औसत संख्या तीन से चार हजार के बीच है, जो दिल्ली के लोधी गार्डन में आने वाले लोगों की संख्या के दोगुने से भी ज्यादा है.
भारत का सबसे स्वच्छ बाजार कनॉट प्लेस
अंग्रेजों के जमाने का बेमिसाल वास्तुशिल्प वाला यह बाजार भारत में सबसे साफ-सुथरा बाजार है, जबकि यहां रोजाना करीब 10 लाख लोग पहुंचते हैं.
कैलाश खेर ने अपनी धुनों से दिया जागने का संदेश
मशहूर सूफी गायक और स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर कैलाश खेर ने अपने गाने जागी दुनिया सारी... के जरिये सफाई को लेकर जागने का संदेश दिया. उन्होंने बमलहरी गाने से सेशन की शुरुआत की. आखिर में उन्होंने देश के हर नागरिक से यह संकल्प करने को कहा कि वे न तो खुद गंदगी फैलाएंगे और न ही दूसरों को फैलाने देंगे.
गंगटोक सबसे स्वच्छ हिल स्टेशन
गंगटोक निगर निगम के आयुक्त सी.पी. ढकाल की निगरानी में वहां सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 90 फीसदी हिस्सा तो इस हिल स्टेशन पर प्लास्टिक पर पाबंदी लगाकर हासिल किया गया है. सैलानियों को यहां अब एक साफ-सुथरी घूमने की जगह मिलती है.
काशी का अस्सी सबसे स्वच्छ घाट
वाराणसी में गंगा नदी के पौराणिक घाटों में से एक अस्सी घाट को तीन महीने के भीतर सुलभ इंटरनेशनल व्यापक सफाई अभियान चलाकर उसके मूल स्वरूप में ले आया. यह काम सुलभ के राष्ट्रीय सलाहकार बी.एन. चतुर्वेदी के निर्देशन में हुआ. आज अस्सी घाट बनारस के स्वच्छतम सार्वजनिक स्थलों में एक है.
विक्टोरिया मेमोरियल सबसे स्वच्छ स्मारक
हर साल मेमोरियल के संग्रहालय और बगीचे को देखने के लिए औसतन 21.5 लाख लोग पहुंचते हैं. फिर भी विक्टोरिया मेमोरियल एकदम साफ-सुथरा और व्यवस्थित रहता है. इस तरह यह देश में बाकी स्मारकों के लिए एक मॉडल बन सकता है.
अंडमान-निकोबार का हैवलॉक द्वीप सबसे स्वच्छ सुद्र तट
हैवलॉक द्वीप का समुद्र तट. खासकर राधानगर बीच पूरी तरह प्लास्टिक से मुक्त और साफ-सुथरा होकर सैलानियों का स्वागत करता है. राधानगर बीच पर सार्वजनिक शौचालय हर 50 मीटर पर हैं. रद्दी की टोकरियां और सफाईकर्मी हैं, जो हर सुबह अच्छी तरह बीच की सफाई करते हैं.
सबसे स्वच्छ मंदिर का शहर तिरुपति
जगह की कमी के बावजूद मंदिर के शहर तिरुपति में रोजाना 75,000 तीर्थयात्रियों का आना-जाना होता है. तिरुपति नगर निगम न केवल इन पर्यटकों की देखभाल में सक्षम है, बल्कि इससे यहां रहने वाले 3,75,000 निवासी भी खुश हैं.