scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने कहा- स्वच्छता हम सबका दायित्व है, इस अभि‍यान का मजाक न बनाएं

इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाई‍गीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उपस्थिति दर्ज कराई. अपनी व्यस्तता से समय निकाल कर मोदी कार्यक्रम में पहुंचे.

Advertisement
X
इंडिया टुडे के कार्यक्रम सफाईगीरी समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इंडिया टुडे के कार्यक्रम सफाईगीरी समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित सफाई‍गीरी सिंगेथॉन और अवॉर्ड्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उपस्थिति दर्ज कराई. अपनी व्यस्तता से समय निकाल कर मोदी कार्यक्रम में पहुंचे. इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स 2015' की बुकलेट का अनावरण किया. पीएम मोदी ने कहा, 'इंडिया टुडे ग्रुप को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, जिसने इतनी शिद्दत से इस मुहिम को आगे बढ़ाया.' उन्होंने कहा कि सफाईगीरी अवॉर्ड्स के विजेताओं से मैं उम्मीद करता हूं कि वे इस अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे.

एक साल पहले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने स्वच्छ भारक की मुहिम को आगे बढ़ाया है. सोशल हाइजीन पर देश को गंभीर होने की जरूरत है. स्वच्छता मूल रूप से स्वभाव का विषय है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब मैंने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान का ऐलान किया तो लगा ज्यादा बोल गया. एक बार लगा था कि मैंने बड़ा रिस्क ले लिया है, लेकिन देश की जनता ने सपने को साकार करने में मदद की. स्वच्छता पर महात्मा गांधी से बड़ी प्रेरणा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें गंदगी फैलाने का कोई अधिकार नहीं है. स्वच्छता हम सबका दायित्व है.

Advertisement

पीएम ने कहा कि गंदगी की वजह से रोजाना कम से कम 1000 बच्चों की मौत हो रही है. स्वच्छ भारत अभियान का मजाक न बनाएं.उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में 102 साल की एक मां स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है, हमें उनसे सीखना चाहिए. मोदी ने कहा कि आज के युवाओं और बच्चों से उन्हें प्रेरणा मिलती है, जो इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी 125 करोड़ लोगों को इसकी प्रेरणा देते हैं.

'अभियान को राजनीति से परे कर दें'
स्वच्छ भारत अभियान पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि इसे राजनीति से परे कर दें तो बेहतर है. PM मोदी ने कहा कि  विदेशों में सफाई को आत्मसात करने में दशकों लग गए, हमें भी लगे रहना होगा. उन्होंने बताया कि मलेशि‍या के पीएम और थाईलैंड के किंग ने भी सफाई अभि‍यान चलाया और भारत में हमने शौचालय बनाने का अभि‍यान चलाया. स्कूलों में टॉयलेट बन गए जिससे लड़कियों को सुविधा हुई.

'हमें अपनी आदतों को बदलना होगा'
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को साफ-सुथरा रखने के लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा. देश को गंदा करने का हक हम में से किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि सामान्य चीजों से भी बदलाव लाया जा सकता है.

Advertisement

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सफाईगीरी के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. कम्युनिटी मोबिलाइजर का अवॉर्ड पश्चिम बंगाल के नौदिया जिले के कलेक्टर डॉ. पीबी सलीम को दिया गया. उन्होंने बांग्लादेश में अपनाई जाने वाली तकनीकी को अपने जिले में लागू किया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया.

देश के सबसे साफ घाट का अवॉर्ड प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित अस्सी घाट को मिला. जहां से सफाईगीरी की मुहिम की शुरुआत हुई थी. सबसे साफ मार्केट का अवॉर्ड दिल्ली के कनॉट प्लेस को मिला. यह पुरस्कार एनडीएमसी के चेयरमैन को सौंपा गया. इसी तरह कुल 13 कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया गया.

 

Advertisement
Advertisement