scorecardresearch
 

प्रिंस विलियम-केट की शादी की झलकियां

ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार विलियम और एक आम नागरिक केट मिडलटन के बीच वेस्टमिन्स्टर ऐबी में शाही शादी संपन्‍न हुई. इस शाही शादी के पल पल की खबर हम आपको देते रहे हैं. इस बहुप्रतिक्षित शादी को सीधा प्रसारण के जरिये दुनियाभर में दो अरब से अधिक लोग देखेंगे.

Advertisement
X
विलियम और केट की शादी
विलियम और केट की शादी

Advertisement

ब्रिटेन के शाही परिवार के राजकुमार विलियम और एक आम नागरिक केट मिडलटन के बीच वेस्टमिन्स्टर ऐबी में शाही शादी संपन्‍न हुई. इस शाही शादी के पल पल की खबर हम आपको देंते रहे हैं. इस बहुप्रतिक्षित शादी को सीधा प्रसारण के जरिये दुनियाभर में दो अरब से अधिक लोग देखेंगे.
@ 06.08 PM: बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों का हूजूम, जश्‍न का माहौल.
@ 06.03 PM: प्रिंस विलियम और केट वापस पैलेस के अंदर चले गए.
@ 06.01 PM: लड़ाकू ने विमानों ने आसमान से नव वर-वधू को सलामी दी.
@ 05.59 PM: बकिंघम पैलेस की बालकनी में आकर दोनों ने हाथ हिलाकर बाहर खड़े लोगों का अभिवादन किया.
@ 05.59 PM: नव जोड़े ने बकिंघम पैलेस की बालकनी में आकर एक दूसरे को चूमा.
@ 05.56 PM:
प्रिंस विलियम और नववधू केट बकिंघम पैलेस की बालकनी में आए.
@ 05.20 PM: नई दिल्‍ली के राजपथ के भांति लंदन की चौड़ी सड़क द मॉल में शाही बैंड बज रहा है.
@ 05.15 PM: हाइड पार्क में हजारों लोग जमा हुए हैं, बच्‍चे यूनियन जैक, ब्रिटिश राष्‍ट्रध्‍वज लहरा रहा है.
@ 05.10 PM: प्रिंस चार्ल्‍स और कैमिला की बग्‍घी सबसे अंतिम में महल पर पहुंची.
@ 04.57 PM: बकिंघम पैलेस में रात को शादी की पार्टी होगी,‍ जिसमें 650 से ज्‍यादा अतिथि शामिल होंगे.
@ 04.57 PM: प्रिंस विलियम और नववधू केट बकिंघम पैलेस पहुंचे.
@ 04.42 PM: शाही शादी के बाद यह बग्‍घी भी शाही है, जिसका निर्माण 1902 में हुआ था.
@ 04.42 PM: बाहर खड़ी हजारों की भीड़ नवदंपति को देख हाथ हिला रही है और चीख रही है.
@ 04.40 PM: नवविवाहित जोड़ा बग्‍घी में बैठ कर बंकिघम पैलेस के निकल रहा है.
@ 04.35 PM: विलियम केट का हाथ थामे हुए बाहर निकले. दोनों ने झुककर महारानी का अभिवादन किया.
@ 04.31 PM: सेना ने बैंड बजाना शुरू कर दिया है. नवविवाहित जोड़ा चर्च से बाहर आ रहा है.
@ 04.29 PM: वेस्टमिंस्टर ऐबी से लेकर शाही बकिंघम पैलेस तक लोगों का हूजूम विवाहित जोड़े को देखने को बेताब है.
@ 04.26 PM: लंदन के आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है.
@ 04.25 PM: दो रजिस्‍टर चर्च के हैं जबकि तीसरा रजिस्‍टर शाही परिवार के लिए है.
@ 04.25 PM: वर-वधू ने चर्च में तीन रजिस्‍टरों पर अपने हस्‍ताक्षर किए.
@ 04.22 PM: ब्रिटेन का राष्‍ट्रगान गॉड सेव द क्‍वीन गाया जा रहा है.
@ 04.18 PM: चर्च में समारोह समाप्‍त होने को है और अतिथि अंतिम गीत येरूशलम गा रहे हैं.
@ 04.15 PM: विलियम और केट ने झुककर पादरी के साथ शपथ ली.
@ 04.12 PM: शाही शादी के बाद विलियम और केट कैंब्रिज के ड्यूक और डच बने.
@ 04.10 PM: प्रिंस विलियम और केट ने चर्च में अपने प्रार्थना लिखे.
@ 04.05 PM: विवाह के महत्‍व को वेस्‍टमिन्‍सटर चर्च के पादरी समझा रहे हैं.
@ 04.02 PM: विलियम और केट बकिंघम पैलेस जाएंगे.
@ 03.59 PM: चर्च में लोग दिस इज द डे गीत को गा रहे हैं.
@ 03.55 PM: केट के भाई जेम्‍स मिडिलिटन अतिथियों को धन्‍यवाद देते हुए.
@ 03.52 PM: एक दूसरे के हुए केट और विलियम, शादी के बंधन में बंधे.
@ 03.50 PM: चर्च में विलियम और केट के साथ लोग प्रार्थना कर रहे हैं.
@ 03.50 PM: चर्च में खास शख्सियतों का जमावड़ा.
@ 03.47 PM: प्रिंस विलियम ने केट को अंगूठी पहनाई.
@ 03.45 PM: चर्च में पादरी ने रस्‍मों की शुरुआत की.
@ 03.41 PM: चर्च में प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी की रस्‍में शुरू
@ 03.30 PM: पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर तथा गार्डन ब्राउन को शाही शादी में आमंत्रित नहीं किया गया है वहीं मारग्रेट थचर और जॉन मेजर अतिथियों की सूची में प्रमुख हैं. लेबर पार्टी के नेता एड मिलीबैंड को भी आमंत्रित किया गया है.

Advertisement

@ 03.26 PM: इमाम मोहम्मद रजा, लंदन बौद्ध विहार के कार्यवाहक प्रमुख मठाधीश बागोदा सीलाविमाला और मुहम्मदी ट्रस्ट के मौलाना सैयद रजा शब्बरम को भी बुलावा भेजा गया है.

@ 03.24 PM: इस शादी में हिंदू काउंसिल यूके के संस्थापक सदस्य अनिल भनोट, जैन एकेडेमी के अध्यक्ष नातूभाई शाह और नेटवर्क सिख आर्गेनाइजेशन के निदेशक इंद्रजीत सिंह को आमंत्रित किया गया है.

@ 03.22 PM: प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शाही शादी में शामिल होने वाले करीब दो हजार लोगों की सूची में हिंदू, मुस्लिम, जैन और सिख धर्मों के प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

@ 03.20 PM: महारानी एलिजाबेथ वेस्टमिंस्टर चर्च पहुंचीं.

@ 03.15 PM: वेस्टमिंस्टर चर्च के लिए महारानी एलिजाबेथ रवाना हुईं.

@ 03.10 PM: प्रिंस चार्ल्स वेस्टमिंस्टर चर्च पहुंचे.

@ 02.52 PM: वेस्टमिंस्टर चर्च पहुंचे प्रिंस विलियम.

@ 02.50 PM: महारानी एलिजाबेथ ने वेल्स के प्रिंस विलियम को यह उपाधि दी.

@ 02.46 PM: पैलेस की तरफ से जारी घोषणा के अनुसार 28 वर्षीय प्रिंस विलियम जहां ‘हिज रॉयल हाईनेस द ड्यूक ऑफ कैंब्रिज’ कहलाएंगे वहीं उनकी होने वाली जीवनसाथी 29 वर्षीय कैथरीन मिडलटन ‘हर रॉयल हाईनेस द डचेस आफ कैंब्रिज’ होंगी.

@ 02.44 PM: प्रिंस विलियम के लिए ड्यूक आफ कैंब्रिज, अर्ल ऑफ स्ट्रेटहर्न तथा बैरान कैरिकफर्गस जैसी संज्ञाएं होंगी.

Advertisement
@ 02.42 PM: प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी से पहले बकिंघम पैलेस ने घोषणा की कि विवाह समारोह संपन्न होने के बाद दोनों को क्रमश: ड्यूक ऑफ कैंब्रिज तथा डचेस ऑफ कैंब्रिज का सम्मान दिया जाएगा.

@ 02.40 PM:

प्रिंस विलियम अपने भाई प्रिंस हैरी के साथ शादी रचाने निकले.

@ 02.30 PM: गोरिंग होटल से वेस्टमिंस्टर एबे गिरजाघर आयेंगी केट.
@ 02.00 PM प्रिंस विलियम और केट की शादी की रस्में शुरू.

@ 01.15 PM कैंटरबरी के बिशप इस विवाह को संपन्न करायेंगे.

@ 12.55 PM लंदन में गोरिंग होटल से कुछ ही दूरी पर वेस्टमिंस्टर एबे गिरजाघर है, जहां विलियम और केट की शादी होगी.

@ 12.45 PM शादी के इस मौके पर लंदन का मौसम भी खुशगवार है.

@ 12.25 PM ब्रिटेन में शाही शादी का प्रत्यक्ष गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग बकिंघम पैलेस और वेस्टमिंस्टर एबे गिरजाघर के आसपास जमा हो गये हैं.

@ 12.15 PM केट को नीलम जड़ा हेयर पिन उपहार में देगा श्रीलंका

@ 11.45 AM ‘शाही’ अंदाज में केट-विलियम की शादी के लिये तैयार हुआ ब्रिटेन

@ 11.00 AM शाही शादी के लिए मिल रहे हैं शाही गिफ्ट

@ 10.45 AM पढें: शाही शादी से पहले लंदन में 20 लोग गिरफ्तार

Advertisement

@ 10.30 AM पढ़ें: शाही शादी में बजेगी पारंपरिक व आधुनिक संगीत की मिश्रित धुन

फोटो देखें: शाही शादी के लिए गुलजार हुईं लंदन की गलियां...
@ 10.15 AM प्रिंस विलियम और केट की शाही शादी का सीधा प्रसारण दुनियाभर में दो अरब से अधिक लोग देखेंगे.

@ 10.10 AM प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना के बीच 29 जुलाई 1981 को हुई शादी ने दुनियाभर में टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली शाही शादी (75 करोड़ लोगों ने देखा) का रिकार्ड कायम किया था.

@ 10.05 AM यह शाही शादी वेस्टमिन्स्टर ऐबी में संपन्न होगी.

@ 10.00 AM लंदन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की आज शाही शादी होनी है.

Advertisement
Advertisement