कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: अमेठी और रायबरेली से पहली बार बाहर निकलते हुए उससे सटे सुल्तानपुर जिले में भाई राहुल के साथ रोड-शो किया और कांग्रेस उम्मीदवारों के लिये वोट मांगे.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि लंबुआ में भाई राहुल की एक जनसभा के बाद प्रियंका उनके साथ रोड-शो पर निकलीं और लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की.
इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश को बदलने के लिये संघर्ष कर रहे हैं और इसके लिये पांच साल का समय मांग रहे हैं. युवकों से समर्थन की अपील करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि उनका उद्देश्य पद पाना नहीं है, बल्कि उनका मकसद उत्तर प्रदेश को बदल कर ऐसी स्थिति पैदा करना हे कि लोगों को रोजगार के लिये बाहर न जाना पड़े तथा गरीबी एवं अराजकता से मुक्ति मिले.
लंबुआ से राहुल के दूसरे रास्ते पर निकल जाने के बाद प्रियंका ने अपना रोड-शो आगे बढ़ाया और 40 किमी की दूरी तय करके लगभग 12 स्थानों पर रककर लोगों से बातचीत की.
बरौसा में लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि पिछले 22 साल में प्रदेश में कोई विकास का काम नहीं हुआ, क्योंकि इस दौरान यहां कांग्रेस की सरकार नहीं रही.
अमेठी और रायबरेली से पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिये पहली बार बाहर निकलीं प्रियंका ने लोगों से अपील की कि वे प्रदेश के विकास के लिये पार्टी उम्मीदवारों को जितायें ओर कांग्रेस की सरकार बनवायें.